Remdesivir की कालाबाजारी करने वाले कोरोना काल के 'गिद्ध' बेनकाब | घंटी बजाओ
कोरोना के इस संकट काल में जहां लोग सांस के लिए तरस रहे हैं- रेमडिसिवर जैसी दवाइयों के लिए दर बदर भटक रहे हैं. ऐसे में कुछ गिद्ध हैं जो इस दवा की कालाबाजारी कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी और खाली ऑक्सीजन सिलेंडर देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में 4 लोगो को गिरफ्तार किया है. पश्चिमी दिल्ली में दिल्ली पुलिस ने छापा मारकर रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार कर 5 इंजेक्शन बरामद किये. पुलिस लगातार कालाबाजारी पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है और दिल्ली के अलग अलग इलाकों से लगातार कालाबाज़ारी को रोकने के लिए छापे मार रही है. आपको ऐसे गिद्धों को बेनकाब करना है और दिल्ली पुलिस को जानकारी देकर ऐसे लोगों की घंटी बजानी है.
All Shows




































