छूट मिली, सावधानी हटी... कहीं Corona भी 'Unlock' न हो जाए ! | Ghanti Bajao
जान के साथ जहान भी रहे...इसी मकसद से कोरोना के कारण लगी पाबंदियों को धीरे धीरे कम किया जा रहा है, मॉल..बाजार...सिनेमाघर...खुलने के साथ ही अब कई राज्य में स्कूल भी खुलने लगे हैं . ये सब देखकर अगर आपको भी ये लग रहा है कि सब पहले जैसा हो गया है या फिर कोरोना का खतरा खत्म हो गया है...तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है. कोरोना सिर्फ तब तक हमसे दूर है जब तक सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और वैक्सीन का कोरोना कवच हमारे साथ है, इनमें से एक भी चीज हटी तो कोरोना को फैलने में देर नहीं लगेगी...लेकिन लोग ये बात भूलते जा रहे हैं, छूट मिलते ही कोरोना नियमों को भी छोड़ते जा रहे हैं...इसीलिए आज कोरोना के खतरे की घंटी बजाना जरूरी है. लापरवाही करने वालों को याद दिलाना जरूरी है कि भीड़ बढ़ेगी तो कोरोना बढ़ेगा..
All Shows




































