PM Modi Cabinet Portfolio: नड्डा की जगह किसको कमान ? नया चेहरा...या अनुभवी नाम ?
देश भर में अब सबकी नजरें मोदी सरकार के 125 दिन के एजेंडे पर टिकी हैं। मोदी की गारंटी के पूरा होने पर जमी हैं। नया दौर गठबंधन सरकार का है...और साझा सरकारों की चाल सहयोगी दलों की रफ्तार पर टिकी होती है। बड़े फैसले लेने के लिए गठबंधन के साझीदारों की सहमति जरूरी होती है। मोदी पहली बार इस चुनौती का सामना कर रहे हैं..तो दूसरी तरफ ये वक्त बीजेपी के लिए भी बड़े फैसले का है। पार्टी को अगले अध्यक्ष का नाम तय करना है। अब तक बीजेपी ने अगले अध्यक्ष के लिए किसी नाम का खुलासा नहीं किया है।ऐसे में सवाल है कि... जे पी नड्डा की जगह मिलेगी किसको कमान...नया चेहरा होगा या होगा अनुभवी नाम ? पर्दे के पीछे या प्रत्यक्ष...कौन बनेगा बीजेपी अध्यक्ष ?




































