Kolkata Doctor Case: TMC को इंसाफ की जगह याद आया पुलवामा? | CM Mamata | Bengal Police
कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से हुई हैवानियत के बाद इंसाफ की मांग बुलंद है..डॉक्टर सड़क पर हैं... विपक्ष सड़क पर है... आम लोग सड़क हैं... लेकिन इन सबके बीच विनम्रता की चाशनी में लिपटी सड़क छाप सियासत भी जारी है... तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद और अब पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष... कोलकाता में डॉक्टर बिटिया से हुए महापाप के बहाने 2019 के पुलवामा हमले का जिक्र घसीट लाए... सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा - पहले सोशल मीडिया पोस्ट आया... फिर बयान भी आ गया..






































