Bahraich Wolf Attack: भूखे भेड़ियों का 'सरदार'...'लंगड़ा' फिर करेगा शिकार? | ABP News | UP News
उत्तर प्रदेश के बहराइच में हर रात बेहद भारी गुजर रही है। घुप अंधेरे के बीच भेड़िए की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सूरज ढलने के बाद जैसे जैसे रात हावी होने लगती है.. बहराइच के पूरे 35 गांवों में मौत की दहशत महसूस होने लगती है.. क्योंकि हर बार अंधेरे में दबे पांव भेड़िया आता है और मासूम बच्चों को मांओं की गोद से छीनकर ले जाता है। भेड़िए के अटैक में 9 लोगों की मौत हो चुकी है... जिसमें 8 बच्चे हैं। आज एक भेड़िया पकड़ा गया है और अभी भी दो भेड़ियों की तलाश जारी है... इसमें वो लंगड़ा भेड़िया भी शामिल है... जो सबसे ज्यादा आक्रामक होकर अटैक कर रहा है। इंतजार इस बात का है कि लंगड़ा भेड़िया पिंजरे में कब आएगा?




































