क्या है उपवास में PM Modi की ऊर्जा का राज ? | Navratri | PM Modi Navratri Fast
Navratri को आज 6 दिन हो गए हैं. और पिछले 6 दिनों से देश के प्रधानमंत्री उपवास पर हैं. और उपवास भी ऐसा कि अन्न का एक दाना भी नहीं खाया है. अन्न तो दूर की बात है, PM Modi ने फल भी नहीं खाया है. वो सिर्फ पानी पीकर उपवास कर रहे हैं. बावजूद इसके उनकी व्यस्तता में कोई कमी नहीं आई है, उनके कार्यक्रमों की भीड़ में कोई कमी नहीं है लेकिन उनके चहरे पर थकान का कोई निशान भी नहीं दिखता, ना ही उनकी आवाज की खनक कमजोर पड़ती है. Modi बिना रुके, बिना थके ऊर्जा से भरपूर अपने परिचित अंदाज में ही दिखाई देते हैं. सवाल ये है कि मोदी को इतनी ऊर्जा मिलती कहां से है. कैसे वृत में बिना आराम के PM Modi काम करते रहते हैं ?





































