New Delhi Railway Station Stampede: प्लेटफॉर्म बदलने वाली पहेली 'डिकोड' | Mahakumbh | ABP News
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी) रात मची भगदड़ में मौतों की संख्या को लेकर कन्फ्यूजन सामने आया है. दिल्ली पुलिस और रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) ने मौतों के अलग-अलग आंकड़े जारी किए हैं. हालांकि अभी प्राथमिक जांच के आधार पर यह आंकड़े दिए गए हैं, अभी दोनों ओर से इस मामले की बारीकी से जांच जारी है. दिल्ली पुलिस ने घटना के अगले दिन सुबह ही बताया था कि इस हादसे में कुल 18 लोग मारे गए हैं लेकिन इसके बाद जब RPF ने इस मामले में प्रेस नोट जारी किया तो उसमें स्पष्ट तौर पर 20 मौतों का आंकड़ा लिखा हुआ आया. RPF की ओर से जारी प्रेस नोट में लिखा गया, 'दिल्ली के तीन अस्पतालों में कुल 30 घायल यात्रियों को भेजा गया था, जिनमें से 20 की मौत हो गई और 10 लोगों का इलाज जारी है.' अब सवाल यह है कि घटना के तीन दिन बाद भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि असल में उस भगदड़ में कितनी मौतें हुई हैं?





































