Maharashtra Elections: वोटिंग से पहले निकले नोट...किस पर चोट ? | ABP News | Vinod Tawde | Congress
Maharashtra Elections: जिसका वीडियो बीते कई घंटों से सियासी गलियारों में वायरल है...विपक्ष के नेता इसे अलग-अलग वॉट्स ऐप ग्रुप में शेयर कर रहे हैं और बीजेपी को घेर रहे हैं...पहले 60 सेकेंड में कैशकांड के दृश्यों की एक्शन वाली रील देखिए...इसके बाद खबर को आगे बढ़ाएंगे... चुनाव के बीच महाराष्ट्र में जगह-जगह कैश मिलने की घटनाएं सामने आई हैं... abp न्यूज़ पर आप अक्सर इससे जुड़ी खबरें भी देखते रहे हैं...आज भी वसई विरार के एक होटल से लाखों रुपये बरामद हुए... लेकिन इस मामले में जिस नेता पर इल्जाम लगा... उन्हें देखकर सब चौंक गए...ये नेता हैं बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े... जिस कमरे में विनोद तावड़े बैठे थे... उसी कमरे में रखे बैग से नोटों की गड्डियां निकलीं.




































