Delhi Politics: AAP की PAC बैठक में नए सीएम पर हुई चर्चा, किसे मिलेगा मौका ? | Arvind Kejriwal
दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, इस पर सस्पेंस बढ़ गया है. हालांकि, मंगलवार (17 सितंबर) को इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी. अगले सीएम के नाम पर महुर लगाने के लिए सोमवार (16 सितंबर) को आम आदमी पार्टी के पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक के बाद दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगला सीएम कौन होगा इसकी कल ही घोषणा करेंगे. विधायक दल की बैठक के बाद ऐलान किया जाएगा. सौरभ भारद्वाज ने कहा, "आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएसी की बैठक बुलाई थी. एलजी साहब से कल शाम को मिलने का वक़्त मिला है. नए मुख्यमंत्री के नाम पर आज चर्चा हुई है. कल सीएम ने ऐलान किया था कि मंगलवार को इस्तीफा देंगे. आज मौजूदा कैबिनेट के मंत्रिगण बैठक में मौजूद थे. नेताओं और मंत्रियों से नए मुख्यमंत्री के लिए चर्चा की गई और फीडबैक लिया गया. कल विधायक दल की मीटिंग होगी."




































