एक्सप्लोरर
थम गया Nandigram का चुनावी संग्राम... 'दादा' या 'दीदी', कौन पड़ेगा भारी? | भारत की बात
बात नंदीग्राम के उस संग्राम की जिसका शोर आज थम गया है. प्रचार के आखिरी दिन तमाम दिग्गजों ने ताल ठोंकी. बीजेपी की ओर से अमित शाह ने मोर्चा संभाला तो टीएमसी की ओर से ममता बनर्जी व्हील चेयर छोड़कर खड़ी हो गईं. वैसे तो नंदीग्राम में उम्मीदवार कई हैं लेकिन सीधा मुकाबला दीदी और दादा के बीच है. दादा यानी शुभेंदु अधिकारी जो कि चुनाव के एलान से कुछ दिनों पहले तक ममता के राइड हैंड थे. लेकिन चुनाव में वो ममता के खिलाफ खड़े हैं. ऐसे में नंदीग्राम का सियासी संग्राम बड़ा दिलचस्प है.. सवाल ये है कि इस संग्राम का शेर कौन साबित होगा?
All Shows
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
इंडिया




































