Delhi Politics: जो हमको है पसंद..अब वही नाम रखेंगे! | BJP | Rekha Gupta
बात दो माननीयों के मनमानी वाले आचरण की करेंगे...ये आचरण देश में शुरू हुए नाम बदलने वाले ट्रेंड का हिस्सा है...ये ट्रेंड खास तौर पर बीजेपी के नेता और मंत्री चला रहे हैं... इसके पीछे औरंगजेब, अकबर, तुगलक की पहचान मिटाने वाली मुहिम है...इस ट्रेंड में अब दो नए चेहरे और शामिल हो गए हैं...एक हैं यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा से बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा...जिन्हें दिल्ली के 6 तुगलक लेन का सरकारी बंगला आवंटित किया गया है...लेकिन उन्होंने तुगलक से तौबा-तौबा करते हुए बंगले का पता बदल दिया है...आवास की नेम प्लेट पर तुगलक लेन को छोटे अक्षरों में लिखा है...इसके ऊपर बड़ा-बड़ा स्वामी विवेकानंद मार्ग लिखा गया है..




































