Bharat ki baat: लड़कियों की आजादी संतों को क्यों चुभी? | Annirudhacharya
बात लड़कियों या महिलाओं को लेकर संतों और साध्वियों की बिगड़ती वाणी की करेंगे...इस खबर के केंद्र में धर्म-आस्था के क्षेत्र से जुड़े तीन चेहरे हैं...-पहले हैं कथावाचक अनिरुद्धाचार्य...जो महिला अपमान की दुनिया में काफी नाम कमा चुके हैं...अब अपने एक नए बेशर्म बोल को लेकर फिर सुर्खियों में हैं...
-दूसरा साध्वी ऋतंभरा हैंं...जिन्होंने रील बनाने वाली लड़कियों या महिलाओं के लिए बेहद शर्मनाक शब्दों का प्रयोग किया है...वीडियो पुराना है लेकिन इस पर नया विवाद खड़ा हो गया है
-तीसरे प्रेमानंद महाराज हैं...जिन्होंने हाल ही में महिलाओं के चरित्र को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की थी...आज हमने इन तीनों चेहरों को एक साथ इसलिए रखा है...क्योंकि ऐसा लग रहा है कि संतों-साध्वियों को महिला अपमान में सुर्खियां दिखने लगी हैं...महिलाओं को उन्होंने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अपना सॉफ्ट टारगेट बना लिया है...इसलिए उनकी तरफ से लगातार ऐसी बातें कही जा रही हैं...जो महिलाओं के प्रति समाज में दुर्भावना पैदा कर रही हैं...




































