एक्सप्लोरर
प्रहार (03.10.2019), देखिए फुल शो। ABP Ganga
एक घर की क़ीमत तुम क्या जानो प्रधिकरण...ये महज़ फिल्मी सा लगने वाला डायलॉग भर नहीं है... बल्कि इसमें छुपा है ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में रहने वाले एक-एक शख्स का दर्द... जो इस दर्द को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को बयां कर रहा है... इन लोगों ने एक-एक ईंट ख़रीदने में ख़ून-पसीने का क़तरा-क़तरा बहा दिया... किसी ने बैंक से लोन लेकर घर ख़रीदा... किसी ने रिटायरमेंट से मिले पैसों से घर ख़रीदा... किसी ने पेट काट-काट कर जुटाई जमापूंजी को शाहबेरी में मकान में लगा दिया... लेकिन अब ये लोग हताश हैं... उदास हैं... निराश हैं... क्योंकि उनका मकान कभी भी गिराया जा सकता है...
All Shows
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड







































