Harish Rawat जी की मुख्यमंत्री पद की लालसा केवल मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसी : Pushkar Dhami
Uttarakhand Elections 2022: उत्तराखंड में 14 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. अब इंतजार 10 मार्च का है जब नतीजों का ऐलान होगा. हालांकि, प्रदेश में सरकार किसकी आएगी और कौन मुख्यमंत्री बनेगा इसको लेकर बहस तेज हो गई है. पूर्व सीएम हरीश रावत के सीएम वाले बयान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पलटवार किया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरीश रावत मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करके निशाना साधते हुए लिखा कि हरीश रावत जी की मुख्यमंत्री पद की लालसा केवल मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसी है। उन्हें घर बैठने की व्यवस्था को वरीयता देनी चाहिए, क्योंकि जनता ने भ्रष्टाचार में लिप्त रहने वाली कांग्रेस पार्टी को सिरे से नकार दिया है।
All Shows





































