Video: फोन पर बात और तेज रफ्तार, लापरवाह डिलीवरी बॉय को कार ने मारी टक्कर, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. दिल्ली में जोमैटो डिलीवरी बॉय एक तेज रफ्तार कार से टकरा गया, जिससे वह घायल हो गया. देखें वीडियो वायरल.

Accident News: दिल्ली में एक जोमैटो डिलीवरी बॉय के साथ हुआ हादसा अब चर्चा का विषय बन गया है. यह घटना दिल्ली के एक व्यस्त इलाके में हुई, जहां एक डिलीवरी बॉय ऑर्डर पहुंचाने के दौरान हादसे का शिकार हो गया. उसकी बाइक एक तेज रफ्तार कार से टकरा गई, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और उसे गंभीर चोटें आईं. आस-पास के लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस पूरी घटना का वीडियो पीछे न रही राइडर के कैमरे में कैद हो गया.
घटना का जिम्मेदार कौन है ?
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है – इस हादसे का जिम्मेदार कौन है? क्या गलती डिलीवरी बॉय की थी या फिर तेज रफ्तार कार चालक की?
Zomato delivery guy met with an accident in Delhi.
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) August 7, 2025
Who's at fault? pic.twitter.com/PtvM4Vcm5X
डिलीवरी बॉय ने हेलमेट पहना हुआ था और वह ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहा था. लेकिन तभी एक कार तेज रफ्तार में आई और सीधे उसकी बाइक से टकरा गई. कार चालक ने न तो ब्रेक लगाया और न ही हॉर्न दिया. इससे साफ होता है कि हादसे की बड़ी वजह लापरवाही से गाड़ी चलाना है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
हालांकि कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि डिलीवरी बॉय ने अचानक मोड़ लिया, जिससे ड्राइवर को संभलने का मौका नहीं मिला. कई बार कंपनियों का प्रेशर होता है कि ऑर्डर जल्दी डिलीवर हो, जिससे डिलीवरी बॉय भी जल्दबाजी में रहते हैं और सावधानी नहीं बरतते. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि जांच के बाद साफ हो जाएगा कि असली गलती किसकी थी.
ये भी पढ़ें-
Video: तेज रफ्तार डंपर के सामने आया टेम्पो, टक्कर इतनी जबरदस्त, हो गया चकनाचूर, देखें वीडियो
Source: IOCL























