मथुरा में लाठियों से पिटे यूट्यूबर अभिनव अरोड़ा, बरसाने में सखियों ने चलाए लट्ठ; देखें वीडियो
Abhinav Arora Youtuber: यूट्यूबर अभिनव अरोड़ा हुरियारे बनकर बरसाने में सखियों संग लठमार होली खेलने पहुंचे थे. अभिनव अरोड़ा इस दौरान सखियों के पल्ले पड़ गए और उनके साथ जमकर लठमार होली खेली गई.

Abhinav Arora Youtuber: बाल संत और यूट्यूबर अभिनव अरोड़ा अक्सर चर्चा में रहते हैं. भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में डूबे रहने वाले अभिनव अरोड़ा के आए दिन नए-नए वीडियो सामने आते रहते हैं. बीते दिनों वह मथुरा-वृंदावन में बृजवासी के घर मधुकरी खाते दिखे थे, तो वहीं हाल ही में वह दिल्ली के बंगाल साहिब गुरुद्वारे में पगड़ी पहने दिखाई दिए थे. इस दौरान उन्होंने लंगर सेवा भी की थी.
अभिनव अरोड़ा का अब नया वीडियो सामने आया है. इसमें वह बरसाने में सखियों से पिटते दिखाई दे रहे हैं. नहीं, नहीं... मामला इतना भी सीरियस नहीं है. दरअसल, होली के मौके पर यूट्यूबर अभिनव अरोड़ा हुरियारे बनकर बरसाने में सखियों संग लठमार होली खेलने पहुंचे थे. अभिनव अरोड़ा इस दौरान सखियों के पल्ले पड़ गए और उनके साथ जमकर लठमार होली खेली गई.
होली के रंग में रंगे दिखे अभिनव अरोड़ा
अभिनव अरोड़ा के इस वीडियो की शुरुआत बरसाने की गलियों से होती है. वीडियो में बाल संत अभिनव सखियों से घिरे और रंग से रंगे दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में होली का गाना चल रहा है और सखियां चारों तरफ से उन पर लाठी की बरसात कर रही हैं. थोड़ी देर बार अभिनव अरोड़ सखियों के सामने हाथ जोड़ दिखाई देते हैं. कुछ भी हो, होली पर ब्रज से आया यह खूबसूरत वीडियो आपके चेहरे पर दो पल की मुस्कुराहट जरूर ला देगा.
यूजर्स ने किए कमेंट्स
अभिनव आरोड़ा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अब बस कर यार. एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए दिखा, रील नहीं रुकनी चाहिए बस. हैपी सिंह नाम के सोशल मीडिया यूजर ने लिखा पाय लागू बाल संत महाराज.
यह भी पढ़ें: संभल में हो गया कल्कि अवतार! इस चीज को भगवान मानकर पूजा करने लगे लोग; मामला वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























