Viral Video: सड़क पर थीं लड़कियां और तभी आ धमका भालू, हिला देगा आगे का नजारा - देखिए वीडियो
Dance Video: लड़कियां सड़क पर आराम से टहल रही थीं कि तभी खतरनाक भालू जंगल से निकलकर उनके सामने आ धमका. इसके बाद जो कुछ हुआ सचमुच हिला देगा.

Wild Animal Attack Video: जंगल में भालू को सबसे खतरनाक शिकारियों में से एक माना जाता है. ये एक ऐसा जानवर है जो शेर जैसे खतरनाक शिकारी तक से भिड़ जाता है. भालू सामने पड़ने पर इंसानों तक पर हमला कर देता है. कई मामलों में इसने लोगों की जान तक ले ली. मगर क्या हो जब यही भालू लड़कियों के सामने पड़ जाए? अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. इसमें एक भालू सचमुच लड़कियों के सामने पड़ गया. इसके बाद उसने लड़कियों के साथ जो कुछ किया हिलाकर रख देगा.
लड़कियों के सामने पड़ गया भालू
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कियां आराम से सड़क किनारे टहल रही थीं. सभी बहुत खुश थीं और एक-दूसरे से बात करने में मगन थीं. मगर उस वक्त तीनों की सांसें अटक गईं जब अचानक जंगल से निकलकर एक भालू तीनों के करीब पहुंच गया. भालू को खुद के पास देखकर तीनों अंदर हिल गईं. हालांकि भालू के हमले से बचने के लिए तीनों से समझदारी भी दिखाई. दरअसल जैसे ही भालू उनके करीब पहुंचा तीनों लड़कियां वहीं जम गईं. कोई भी लड़की इंच भर नहीं हिली.
हिला देने वाले अगले सीन में देख सकते हैं कि भालू धीरे से एक लड़की के पास पहुंचा और किसी इंसान की तरह सीधा खड़ा हो गया. वो लड़की को सूंघने की कोशिश करता है. इधर लड़की भी निडर होकर उसी हालत में खड़ी रही, क्योंकि उसका जरा सा भी हिलना बड़ी मुसीबत को दावत दे सकता था. इधर भालू लड़की को पकड़कर अपनी तरफ खींचता है, मगर लड़की किसी पुतले की तरह वैसे ही खड़ी रही. अब भालू एक बार फिर लड़की के करीब पहुंचा और उसे हिलाने लगा. लड़की अब भी पुतले की तरह जमी रही.
यहां देखिए वीडियो
View this post on Instagram
देख सकते हैं कि भालू के थोड़े दूर होते ही लड़की ने तुरंत दौड़ लगा दी और किसी सुरक्षित स्थान पर चली गई. इसके बाद दोनों लड़कियां भी तुरंत भाग खड़ी हुईं. हिला देने वाला ये वीडियो इंस्टाग्राम पर beautiful_new_pix नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है. वीडियो नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















