Video: 'हमारा हाथ दर्द करता है', होमवर्क पर बच्ची ने टीचर को दिए क्यूट-क्यूट जवाब, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बच्ची और टीचर का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. होमवर्क न करने पर बच्ची ने मासूम अंदाज में कहा कि उसका हाथ दर्द करता है और काम दीदी करती हैं. देखें वायरल वीडियो.

Teacher and Little Girl Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हंसते-हंसते लोटपोट हो रहा है. यह वीडियो एक छोटी बच्ची और उसके टीचर का है. इसमें बच्ची का मासूम अंदाज और होमवर्क न करने का बहाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
जानें टीचर से बच्ची ने होमवर्क न करने कर क्या बहाना दिया?
वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर बच्ची से प्यार से पूछते हैं कि तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया? इस पर बच्ची बड़ी ही मासूमियत से जवाब देती है – मेरा हाथ दर्द होता है, इसलिए यह काम मेरी दीदी करती हैं. बच्ची का यह अंदाज सुनकर क्लास में बैठे बाकी बच्चे और खुद टीचर भी हंसने लगते हैं.
Hamara hath dard karta hai😭😭 pic.twitter.com/uiax9kOiA6
— સરપંચ શ્રી બંકો 💀 (@gujjuallrounder) September 16, 2025
इसके बाद बच्ची आगे कहती है कि मैं कल कर लूंगी, आज नहीं कर पाई क्योंकि आज रक्षाबंधन है. बच्ची की इस बात पर टीचर मुस्कुराते हुए कहते हैं – तुम हमें उल्लू बना रही हो. लेकिन बच्ची तुरंत जवाब देती है – नहीं सर, हम आपको उल्लू नहीं बना रहे, सच में आज अच्छा बंधन है. बच्ची की इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
टीचर ने इस मजेदार पल को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होते ही लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं और बच्ची की मासूमियत की तारीफ कर रहे हैं.
लोग कमेंट कर रहे हैं कि बच्चों की सादगी और मासूमियत ही सबसे अनोखी होती है. कई यूजर्स ने लिखा कि यह वीडियो देखकर दिन बन गया तो किसी ने कहा बच्चों के बहाने सुनकर पढ़ाने का मजा ही अलग है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















