Video: गलती गर्लफ्रेंड की, भुगती पूरे गांव ने... युवक ने खंबे पर चढ़ काट दिए तार, वीडियो वायरल
Viral Video: गर्लफ्रेंड से नाराज एक युवक ने गुस्से में बिजली के खंभे पर चढ़कर तार काट दिए, जिससे पूरा गांव अंधेरे में डूब गया. वजह यह बताई गई कि प्रेमिका का फोन लगातार बिजी आ रहा था.

Cuts Off Village Power: प्यार में लोग अक्सर अजीबो-गरीब काम कर बैठते हैं, लेकिन एक युवक ने गुस्से में जो किया उसने इंटरनेट पर सभी को हैरान भी किया और हंसी में भी डाल दिया. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में युवक बिजली के खंभे पर चढ़ा नजर आ रहा है. उसके हाथ में बड़ी कटर है और कुछ ही पलों बाद वह बिजली की तारें काट देता है. नतीजा यह हुआ कि पूरा गांव अंधेरे में डूब गया.
युवक ने पूरे गांव की बिजली काट दी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह युवक अपनी प्रेमिका से नाराज था. उसका आरोप था कि जब भी वह उसे फोन करता, लाइन हमेशा बिजी मिलती. गुस्से में आकर युवक ने बातचीत से समस्या सुलझाने के बजाय अजीब कदम उठाया और पूरे गांव की बिजली काट डाली.
Youth cuts off electricity to entire village over Girlfriend's busy phone
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 2, 2025
pic.twitter.com/YqabG1WeIL
वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक खंभे पर चढ़कर तार काटता है और नीचे मौजूद लोग मोबाइल से उसका वीडियो बनाते रहते हैं. हालांकि यह वीडियो अभी तक सत्यापित नहीं हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लाखों लोग देख चुके हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. किसी ने उसे फिल्मी आशिक कहा तो किसी ने लिखा कि इसने पावर कट का नया मतलब बता दिया. कई यूजर्स ने मजाक में कहा कि यह काम तो सिर्फ सिनेमा में ही देखने को मिलता है.
हालांकि, यह मामला जितना मजेदार लग रहा है उतना ही खतरनाक भी है. बिजली के तारों से छेड़छाड़ किसी की जान ले सकती है और पूरे इलाके के लिए बड़ा खतरा बन सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा कदम न केवल गैरकानूनी है बल्कि जानलेवा भी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















