बंदूक की नली में गोली डालने लगे दरोगा जी..पुलिस अधिकारी भी लगे हंसने, Video वायरल
Viral Video: यूपी पुलिस का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि एक सब-इंस्पेक्टर, राइफल लोड नहीं कर पा रहा है. इस वीडियो ने पुलिस ट्रेनिंग पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.

Trending UP Police Video: राइफल को कैसे लोड किया जाता है..? अब आप कहेंगे कि ये एक पुलिस वाले से बेहतर और कौन बता सकता है, लेकिन रुकिए इस वीडियो को देखने के बाद आपका ये भ्रम भी टूट जायेगा. सोशल मीडिया पर एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर, राइफल लोड नहीं कर पा रहा है और बंदूक की नली में गोली डाल रहा है.
ये वायरल वीडियो संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद पुलिस थाने का है. इस पुलिस स्टेशन के एक सब-इंस्पेक्टर ने अपनी हरकत से अपने आला अफसरों के साथ ही साथ इंटरनेट की जनता को भी चौंका दिया है. वीडियो में एक सब इंस्पेक्टर को राइफल लोड करने की कोशिश करते हुए देखा गया है, जिसमें वो पूरी तरह नाकाम होते हैं और इतना ही नहीं, ये राइफल की नली में कारतूस को डालकर लोड करते हुए वीडियो में नजर आते हैं, जिसे देखकर उनके आसपास खड़े अन्य पुलिस अधिकारी भी अपनी हंसी पर काबू नहीं पा पाते हैं.
वीडियो देखिए:
[WATCH] UP cop fails to load, fire rifle during surprise inspection pic.twitter.com/x6IZQRlheD
— Aaquil Jameel (@AaquilJameel) December 27, 2022
राइफल नहीं लोड कर पाए सब इंस्पेक्टर
वीडियो में आपने दिखा कि पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण करने के लिए आला अफसर पहुंचे हुए हैं और सभी पुलिस कर्मियों का एक एक करके परीक्षण ले रहे हैं. डीआईजी आर.के. भारद्वाज भी इस दौरान मौजूद थे और सब-इंस्पेक्टर की जांच कर रहे थे कि वह राइफल लोड करके, कैसे फायर करते हैं. उनमें से एक सब-इंस्पेक्टर को ये नहीं पता था कि राइफल को कैसे लोड करते हैं. डीआईजी ने फायरिंग का निर्देश दिया तो बंदूक की नली में सब इंस्पेक्टर गोली भरने लगे. इनका कारनामा देखकर पुलिस अधिकारी को भी हंसी आ गई. वीडियो में सब इंस्पेक्टर को कारतूस को बैरल के माध्यम से राइफल में डालने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. उसको ऐसा करते देख वहां मौजूद पुलिस अधिकारी को भी हंसी आ गई, तो पब्लिक को तो वीडियो देखकर आयेगी ही.
ये भी पढ़ें:
पुलिस की पत्नी ने झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची को कराया स्तनपान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















