Video: पेंट के खाली डिब्बों से शख्स ने बनाया ड्रम सेट, धांसू जुगाड़ और टैलेंट ने जीते करोड़ों दिल
Viral Video: इस अनोखे वीडियो में आप एक आदमी को खाली डब्बों का उपयोग करके ड्रम सेट बनाते देखेंगे, जिसे बजाकर वो अपनी कला का प्रदर्शन करता हुआ नजर आता है. यूजर्स ने उसकी प्रतिभा की सराहना की है.

Trending Jugad Video: कला पैसों की मोहताज नहीं होती, ये बात कई लोगों ने लाखों वीडियो में साबित किया है. टॅलेंटेड लोगों के हजारों वीडियो ऑनलाइन देखे जाते हैं जो अपनी प्रतिभा से सबका दिल जीत लेते हैं. कुछ लोग तो साधन की कमी होने के बावजूद बढ़िया जुगाड़ करके अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दिखाई देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक ड्रमर का भी वायरल हुआ है जो खाली डिब्बों को ही ड्रम सेट की तरह इस्तेमाल करता हुआ वीडियो में दिखाई देता है.
यूट्यूब पर स्ट्रीट ड्रमर का एक अद्भुत वीडियो देखने को मिला है जो खाली डिब्बों से ड्रम की आवाज निकालता है. यूट्यूब पर शेयर किए गए इस वीडियो में, आप एक आदमी को सड़क पर कई खाली पेंट के डिब्बों के साथ बैठा देख सकते हैं. फिर वह उन पर ड्रम की तरह ही म्यूजिक बजाना शुरू कर देता है और कबाड़ हो चुके ये डब्बे को ड्रम सेट में बदल देता है. इन डिब्बों की मदद से ये ड्रमर अलग-अलग धुनों को निकालता हुआ वीडियो में नजर आता है.
वीडियो देखिए:
यूजर्स ने की जमकर तारीफ
इस शानदार वीडियो को "YouTube" यूजर विलियम वेई ने अपलोड किया है. जब से इस वीडियो को शेयर किया गया है, इसे 201 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो को अब तक 3.9 मिलियन लाइक भी मिल चुके हैं और हजारों कमेंट्स भी यूजर्स ने इस वीडियो पर किए गए हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये बहुत बढ़िया है, वह कुछ डिब्बों से भी बेहतर संगीत बना रहा है, जबकि कुछ पेशेवर पूरे ड्रम सेट के साथ करते हैं." एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, "वास्तव में, वह बहुत प्रतिभाशाली है. उसे सड़कों पर परफॉर्म नहीं करना चाहिए, उसकी जगह एक प्रसिद्ध बैंड में होनी चाहिए."
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL























