मोबाइल में टाइप करते ही भरभरा कर निकलने लगा धुआं, फिर भी लिखता रहा बंदा...Video देख कंफ्यूज्ड हुए लोग
Viral Video: वायरल हो रहे इस रोचक वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स कुछ ऐसा टाइप करता है जिसके बाद मोबाइल से धुआं निकलने लगता है.

Trending Smartphone Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जिसको देखकर जिज्ञासा बढ़ जाती है और मन में कई सवाल उठने लगते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जायेगा और बात की तह तक जाने की कोशिश करेगा. वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स आराम से बैठकर मोबाइल में कुछ टाइप कर रहा होता है जबकि इस दौरान मोबाइल के अंदर से लगातार धुआं निकलने लगता है.
स्मार्टफोन आजकल लोगों की ऑल टाइम जरूरत बन गया है. सुबह से लेकर रात को बेड पर सोने से पहले तक ज्यादातर लोगों का समय अपने फोन पर ही गुजरता है. हर चीज की अधिकता नुकसानदेह होती है और मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल के चलते आजकल छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों में आंखों से जुड़ी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. कई बार मोबाइल ज्यादा देखने से आंखों से पानी भी निकलने लगता है. अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स जब मोबाइल इस्तेमाल कर रहा होता है तब उसके मोबाइल से ही धुआं निकलने लगता है. ये देखकर कोई भी हैरान रह जायेगा और इस बात की वजह भी जरूर जानना चाहेगा. पहले आप ये वीडियो देखिए.
ये रहा वीडियो:
View this post on Instagram
क्या हो सकती है इसकी वजह...
वीडियो में आपने देखा कि मोबाइल में टाइप करने के दौरान अचानक धुआं निकलने लगता है, ये देखने के बावजूद भी ये शख्स अपने फोन पर टाइप करना जारी रखता है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पहेली से पर्दा उठने की कोशिश कर रहे हैं. एक यूजर ने बताया है कि, 'शख्स के हाथ में मोबाइल के नीचे एक सिगरेट भी है और उसी सिगरेट से धुआं निकल रहा है.' एक दूसरे यूजर ने वजह बताते हुए लिखा है कि, 'फोन गर्म होने से आग लग गई.' वहीं तीसरे यूजर ने भी सिगरेट को ही वजह बाते हुए लिखा है, 'फोन गर्म नहीं हुआ बल्कि नीचे सिगरेट है.'
ये भी पढ़ें: दो लड़कियों के बीच बैठा एक लड़का, तीनों चलती बाइक पर करने लगे खतरनाक स्टंट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























