Trending: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में विधानसभा चुनाव नहीं इस साइकिल की हो रही है चर्चा, हर कोई लेना चाहता है इसके साथ सेल्फी
Viral News: अताह ने इस साइकिल को खुद ही डिजाइन किया है, खुद को पॉपुलर होता देख अताह काफी खुश हैं
Trending News: वैसे तो इस समय उत्तर प्रदेश में चुनाव का माहौल है, लेकिन प्रदेश के पीलीभीत में चुनाव नहीं बल्कि एक साइकिल चर्चा में है. यह साइकिल अपने आप में इतनी खास है कि पीलीभीत का हर एक शख्स इस साइकिल के साथ सेल्फी लेना चाहता है. दरअसल इस साइकिल के मालिक अताह हुसैन की ख्वाहिश थी कि उनकी साइकिल अन्य साइकिलों से एकदम हटकर नजर आए. आज जब हसैन अपनी 6 फीट ऊंची साइकिल पर सवारी करते हैं तो हर किसी की निगाहें उनकी साइकिल पर आकर टिक जाती हैं.
जब अताह हुसैन सड़क पर इस साइकिल को लेकर चलते हैं तो हर वाहन उनकी साइकिल के सामने बौना नजर आता है. दरअसल इस अनोखी साइकिल के डिजाइनर खुद अताह ही हैं और अपने शौक को पूरा करने के लिए ही उन्होंने इस साइकिल को बनाया है.
यह भी पढ़ें: Watch: काम कर गई मुन्नाभाई की टेक्नीक, नर्स को डांस करता देख बिस्तर पर ही थिरकने लगा लकवाग्रस्त मरीज
पीलीभीत के चिड़ियादा गांव के रहने वाले हुसैन की देवी पुरा चौराहे पर एक ग्रिल की दुकान है. इसके साथ हुसैन साइकिल ठीक करने का काम भी जानते हैं. अताह का कहना है कि वह पैसे वाले तो नहीं है लेकिन उनकी एक ही ख्वाहिश थी कि जब भी किसी वाहन की सवारी करें तो रोब से करें और जनता केवल उन्हें देखती रहे. अपने इसी सपने तो पूरा करने के लिए अताह ने 6*6 की साइकिल डिजाइन की.
आज जब अताह अपनी साइकिल पर सवार होकर सड़क पर निकलते हैं तो उन्हें देखने के लिए अपने आप लोगों का सिर ऊंचा हो जाता है, क्योंकि अताह की साइकिल है ही इतनी ऊंची कि अलाह का चेहरा देखने के लिए लोगों को सिर उठाने की जरूरत ही पड़ती है. अताह के सड़क पर निकलते है लोग उनकी साइकिल के साथ सेल्फी लेने चले आते हैं. खुद को और अपनी साइकिल को पॉपुलर होता देख अताह काफी खुश हैं.
Source: IOCL





















