चप्पल पहनकर समोसे के आलुओं को रौंदने लगा शख्स, वीडियो देख आ जाएगी घिन्न
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो देखकर शायद आप कभी समोसे न खा पाएं. इसलिए आपके लिए सलाह है कि आप वीडियो देखने से पहले दबाकर समोसे खा लीजिए.
Trending Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों कई सारे घिनौने वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो कि खाने को लेकर चर्चा में हैं. कोई ज्यूस में रंग मिला रहा है, तो कोई समोसे में मेंढक की टांग डालकर परोस रहा है. कोई थूक मिला रहा है तो कोई गंदगी. इन सभी के बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो देखकर शायद आप कभी समोसे न खा पाएं. इसलिए आपके लिए सलाह है कि आप वीडियो देखने से पहले दबाकर समोसे खा लीजिए. क्योंकि वायरल वीडियो देखने के बाद आपको बाजार के समोसे से घिन आने लगेगी. इस वीडियो में एक शख्स समोसे के आलूओं को पैरों से रौंदते हुए और धोते हुए दिखाई दे रहा है.
चप्पल पहनें आलू को पैरों से रौंदता दिखा शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इन दिनों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस वीडियो में कथित तौर पर कुमार स्वीट्स में समोसे के आलूओं को एक शख्स चप्पल पहनकर पैरों से रौंदते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक शख्स एक बड़े से बर्तन में बहुत सारे आलू लेकर उन्हें धोते हुए दिखाई दे रहा है. आलू धोते हुए शख्स चप्पल पहने उन बर्तन में आलूओं के ऊपर खड़ा हो जाता है. इसके बाद वह आलूओं को पैरों से खूब रगड़ता है और उनकी मिट्टी हटाता है. वीडियो में दुकान का नाम कुमार स्वीट दिखाया गया है जो कि गाजियाबाद का बताया जा रहा है. ऐसे लोगों की हरकतों की वजह से एक दिन लोग बाहर का खाना ही छोड़ देंगे.
गाजियाबाद में थूक वाली रोटी, समोसे में मेंढक की टांग और मल मूत्र वाला जूस कांड के बाद पेश है चप्पल पहनकर पैरों से कचौरी और समोसे बनाए जाने वाले आलू को धोने की वीडियो। #ghaziabad pic.twitter.com/XglFqSPivE
— Aviral Singh (@aviralsingh15) September 24, 2024
यह भी पढ़ें: Video: क्या लैपर्ड बनेगा रे तू...तेंदुए के साथ गिलहरी ने खेला ऐसा खेल, वीडियो देखकर लोग भी हैरान
इससे पहले समोसे में निकली थी मेंढक की टांग
गाजियाबाद में ये कोई पहला मामला नहीं है जब खाने के साथ इस तरह की गुस्ताखी की गई हो, इससे पहले भी एक नामचीन स्वीट शॉप पर समोसे के अंदर मेंढक टांग मिलने के बाद बाल मच गया था, और लोगों ने बाहर के खाने की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए थे. हाल ही में दिल्ली के राजेंद्र नगर से भी एक खौफनाक वीडियो सामने आया है जहां एक ज्यूस की दुकान पर दुकानदार को ज्यूस में खतरनाक केमिकल मिलाते हुए पकड़ा गया है. सेहत से खिलवाड़ करने वाले इन दुकानदारों पर यूजर्स जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 10 तक नहीं गिन पाएंगे, उससे ही पहले ढह गया भरा-पूरा घर, बिहार का यह वीडियो देख निकल पड़ेंगे आंसू
घर में बच्चों के लिए भी ऐसे ही पकाते हो, भड़के यूजर्स
वीडियो को Aviral Singh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा...क्या करें? बाहर का खाना छोड़ दें. एक और यूजर ने लिखा...अपने घर में बच्चों को भी ऐसे ही पका कर खिलाता है? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसे लोगों की दुकान सील करके इन्हें सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 16 साल की उम्र में 23 नंबर के जूते पहनता है ये लड़का, हाथों को देखकर तो हैरान रह जाएंगे आप