पहले फ्लाइट अटेंडेंट को मुक्का मारा फिर विमान से गुस्से में कूदने लगा यात्री, खूब देखा जा रहा है Video
Viral Video: युनाइटेड एयरलाइंस के इमरजेंसी एक्जिट से कूदने की कोशिश कर रहे एक यात्री के वीडियो ने इंटरनेट कर खलबली मचा दी है. क्या है पूरा मामला आगे देखिए.

Trending Flight Video: टेक्सास में यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट में हुई घटना का एक वायरल वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोडी बेंजामिन लोविंस नाम के एक यात्री ने आपातकालीन निकास (Emergency Exit Gate) से बाहर कूदने का प्रयास किया. ऐसा बताया जा रहा है कि ऐसा करने से पहले इस यात्री ने पहले एक फ्लाइट अटेंडेंट को कथित तौर पर मुक्का भी मारा था. मामला ये था कि उसे और उसकी पत्नी को उसकी निर्धारित से दूसरी सीट में जाने के लिए कहा गया था.
इस पूरी घटना को वहीं मौजूद एक अन्य यात्री नाया जिमेनेज ने अपने कैमरे में कैद कर किया. उन्होंने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, उसकी पत्नी को जिमेनेज की तय सीट से हटने के लिए कहने के बाद लोविंस परेशान हो गए. जब वहीं मौजूद एक फ्लाइट अटेंडेंट ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो लोविंस गुस्से में आग बबूला हो गए और फ्लाइट अटेंडेंट को कथित तौर पर मारना शुरू कर दिया. इसके तुरंत बाद ये यात्री इमरजेंसी एक्जिट की ओर भागा और गेट को खोल भी लिया. हालांकि, उड़ान परिचारक और यात्रियों ने उसे बड़ी मुश्किल से वापस सुरक्षित स्थान पर खींच लिया.
वीडियो देखिए:
एयरलाइंस ने ऐसे सिखाया सबक
वीडियो देखने के बाद यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं पोस्ट पर आ रही हैं. कुछ ने फ्लाइट में होने वाली ऐसी घटनाओं बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर किया है. वहीं कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने लोविंस की हरकत के लिए उनकी जमकर आलोचना की है और उन्हें अन्य यात्रियों के जीवन को खतरे में डालने का दोषी भी ठहराया है. यूनाइटेड एयरलाइंस (United Airlines) ने भी इस घटना पर अपना पक्ष रखा है और इसे "अस्वीकार्य" बताया है. इतना ही नहीं एयरलाइंस ने लोविंस की एंट्री अपनी एयरलाइंस में हमेशा के लिए बैन कर दी है.
ये भी पढ़ें: जब अंग्रेजी भाषा को लेकर जज से छिड़ी बहस... वकील साहब का हिंदी प्रेम आपका दिल जीत लेगी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















