एक दिन में बने इतने पैनकेक तो बन गया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में हुआ दर्ज
100 लोगों ने सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक के समय में करीब 14,280 पैनकेक बनाया और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. लोवा शहर में बना यह दिलचस्प रिकॉर्ड शनिवार को बनाया गया.

अमेरिका के लोवा शहर में एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. दरअसल, हर साल पैनकेक दिवस लोवा शहर में मनाया जाता है. इस दौरान लोग ब़ड़ी मात्रा में हिस्सा लेते हैं और पैनकेक बनाते हैं. इस साल लोवा शहर में हुए पैनकेक दिवस के समारोह में एक दिलचस्प रिकॉर्ड कायम हो गया. दरअसल इस वर्ष इस समारोह के 14.280 पैनकेक परोसे गए. इतने पैनकेक आज तक कभी नहीं परोसे गए थे. इसके साथ ही सबसे ज्यादा पैनकेक बनाने और परोसने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम हो गया.
इससे पहले 13 हजार पैनकेक बनाने का था रिकॉर्ड
सेंटरविल में पैनकेक डे के आयोजनकों ने बताया कि 2,400 पाउंड के पैनकेक का सामान किरान चेन हाई-वी द्वारा दान किया गया था, जिसने पहले जून में ब्लू स्प्रिंग्स में 13,000 पैनकेक बनाकर गिनीज बुक ऑप वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराय था.
पर इस बार लोवा शहर में हुए इस आयोजन में इस रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड कायम किया गया है. इस समारोह में 14,280 पैनकेक बनाए गए और अब यह नया रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया.
100 लोगों ने बनाया 14 हजार पैनकेक
अपने बिजनेस का प्रतिनिधित्व करने वाले करीब 100 लोगों ने सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक के समय में करीब 14,280 पैनकेक बनाया और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. लोवा शहर में बना यह दिलचस्प रिकॉर्ड शनिवार को बनाया गया.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए प्रत्येक पैनकेक का आकार 5 इंज और मोटाई 39 इंज होनी चाहिए थी. ओयोजनकर्ता तथा पैनकेक बनाने वालों ने इन दोनों पैमाने पर खरे उतरे और नया वर्ल्ड रिकॉर्न बनाने में सफल हुए.
यह भी पढ़ें:
IPL 2021: हार के बाद बल्लेबाजों पर बरसे केएल राहुल, कहा- अब किस्मत के भरोसे रहना होगा
IPL 2021: मैदान पर दोबारा दिखाई नहीं देंगे David Warner, सनराइजर्स हैदराबाद के साथ सफर खत्म होना तय
Source: IOCL























