Video: मजेदार वीडियो! सांप को पसंद नहीं आया भोजपुरी गाना, जीभ निकालकर किया बंद, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप स्मार्टफोन पर चल रहे भोजपुरी गाने को बंद करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो लोगों को बहुक पसंद आया है.

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप एक स्मार्टफोन पर चल रहे भोजपुरी गाने को बंद करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में सांप फोन के करीब आता है और स्क्रीन को छूते ही गाना बंद हो जाता है, जिसे देखकर लोग खूब हंस रहे हैं. इस वीडियो ने न सिर्फ इंटरनेट पर हंसी का फव्वारा छेड़ दिया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि जानवरों की हरकतें कितनी अजीब और मज़ेदार हो सकती हैं.
सांप ने सुना पहले भोजपुरी गाना
वायरल वीडियो में एक स्मार्टफोन स्टैंड पर रखा गया है, जो एक पत्थरों से भरी सतह पर रखा हुआ है. फोन पर एक भोजपुरी गाना चल रहा है, जिसमें दो लोग नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. तभी एक सांप, जो 2-3 फीट लंबा है. वो फोन की ओर रेंगता है और स्क्रीन को छूते ही गाना बंद हो जाता है. इसके बाद सांप फोन से थोड़ा दूर हो जाता है. इसके बाद सांप फोन से दूर हो जाता है. सांप पहले बड़ी देर तक भोजपुरी गाना सुनता है. फिर अचानक से वो उसे बंद कर देता है.
लगता है नाग बाबा को ये भोजपुरी गाना पसंद नहीं आया, तभी इसने बंद कर दिया🤣
— Adv.Nazneen Akhtar (@NazneenAkhtar23) August 25, 2025
बस यही देखना रह गया था,, pic.twitter.com/yfwiEm5IB3
वीडियो देखकर लोगों को खूब हंसी आई
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब प्रतिक्रियाएं दी. लोगों ने लिखा कि लगता है नाग बाबा को भोजपुरी गाना पसंद नहीं आया, तभी इसने बंद कर दिया और लोगों ने लिखा कि यह वीडियो हंसी का पिटारा है, सांप की हरकतें देखकर हंसी नहीं रुक रही . कुछ लोगों ने इस वीडियो को फनी कैप्शन के साथ शेयर भी किया है, जबकि कुछ ने यह भी सवाल उठाया है कि सांप ने ऐसा कैसे किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















