मुंबई की सड़कों पर ऑडी कार से चाय बेच रहे दो शख्स, अब सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
Viral Video: सोशल मीडिया पर इस समय मुंबई के दो शख्स धमाल मचा रहे हैं. जो की मुंबई के लोखंडवाला बैकरोड पर हर रोज अपनी ऑडी कार पर चाय की दुकान लगाते नजर आ रहे हैं. जिसे देख यूजर्स भी दंग हैं.

Audi Chaiwala Viral Video: एक ओर जहां लगातार मौसम का पारा हाई होता जा रहा है और गर्मी बढ़ती ही जा रही है. वहीं दूसरी ओर लोगों का चाय के प्रति प्यार और लगाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देशभर के कोने-कोने में हमें चाय की सैकड़ों दुकान लगी नजर आ ही जाती है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स की चाय की दुकान को देख यूजर्स दंग रह गए हैं.
आमतौर पर जहां ज्यादातर लोग सड़क किनारे ठेले पर चाय की दुकान लगाते नजर आते हैं. वहीं दूसरी यह शख्स चाय बेचने के लिए लग्जरी कार ऑडी का इस्तेमाल करते दिख रहा है. जिसके कारण यह शख्स सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे यूजर्स लगातार शेयर करते और फनी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
इन दिनों चाय बेचना बहुत सारे लोगों के लिए एक वैकल्पिक करियर विकल्प बनता जा रहा है. एमबीए चायवाला, बीटेक चायवाली और क्रिप्टोकरंसी स्वीकार करने वाले चायवाले के बाद अब मुंबई का ऑडी चायवाला इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. जिसे मुंबई के लोखंडवाला बैकरोड पर हर रोज अपनी ऑडी कार पर चाय की दुकान लगाते देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस स्टॉल की शुरुआत अमित कश्यप और मन्नू शर्मा ने की है. जो की ऑन ड्राइव टी नाम से अपनी दुकान चला रहे हैं.
View this post on Instagram
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं ऑन ड्राइव टी का अपना इंस्टाग्राम पेज है. जहां पर अमित कश्यप और मन्नू शर्मा को अपने ग्राहकों के बीच अपनी रोजाना अपडेट शेयर करते देखा जाता है. वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया पर 8 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं और एक लाख 50 हजार से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा चाय बेचकर ऑडी ली है या ऑडी ले ली इसलिए चाय बेचनी पड़ रही है.दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा 'जब आप अपने अमीर पिता के पैसे से ऑडी खरीद ले लेकिन फिर आपके पिता आपको EMI और पेट्रोल के पैसे ना दे'.
यह भी पढ़ेंः मेले में झूले पर शख्स ने दिखाया हैरतअंगेज स्टंट, छोटी सी गलती से जा सकती थी जान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























