यमराज का चाचिया ससुर! ट्रेन के ओवरहेड वायर पर लटक कर कसरत करता दिखा शख्स- वीडियो वायरल
वीडियो प्रयागराज जंक्शन का बताया जा रहा है. इसमें एक शख्स प्लेटफॉर्म नंबर 7 के पास ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर यानी 25 केवी हाई वोल्टेज तार पर लटका हुआ दिखाई देता है. दृश्य ऐसा है मानो कोई सर्कस चल रहा हो.

अब ट्रेनें सिर्फ पटरियों पर ही नहीं, उनकी ओवरहेड तारों पर भी लोगों की सनक चढ़ने लगी है. सोचिए, जहां 25 हजार वोल्ट की बिजली दौड़ती हो, वहां अगर कोई इंसान शराब के नशे में लहराते हुए जाकर लटक जाए तो क्या होगा? मौत के सिवा और कुछ नहीं, है ना? लेकिन इस बार किस्मत ने ऐसा पलटा मारा कि वीडियो देखने वालों की रूह तो कांप गई, लेकिन शख्स सही-सलामत बच निकला. सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसे प्रयागराज जंक्शन का बताया जा रहा है. इसमें एक शख्स प्लेटफॉर्म नंबर 7 के पास ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर यानी 25 केवी हाई वोल्टेज तार पर लटका हुआ दिखाई देता है. दृश्य ऐसा है मानो कोई सर्कस चल रहा हो.
प्लेटफॉर्म के ओवरहेड वायर से लटका शख्स, फिर भी बच गई जान
वायरल वीडियो में लोग दूर से तमाशा देख रहे हैं, कुछ चिल्ला रहे हैं, तो कुछ मोबाइल कैमरे से शूट कर रहे हैं. राहत की बात ये रही कि घटना के वक्त रेलवे ने ओएचई लाइन को बंद किया हुआ था, वरना शख्स की मौके पर ही मौत हो सकती थी. हालांकि कुछ देर लटकने के बाद शख्स खुद ही नीचे ट्रेक पर जा गिरा. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो किस तरह ओवरहेड वायर से लटकते हुए खुद को संभालने की नाकाम कोशिश कर रहा है. यह वीडियो लोगों को हैरान करने के साथ-साथ सतर्क भी कर रहा है कि रेलवे ट्रैक और इलेक्ट्रिक सिस्टम से जुड़ी ऐसी हरकतें कितनी खतरनाक हो सकती हैं. कहा जा रहा है कि वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गया था और यह भी पता लगाने की कोशिश हो रही थी कि आखिर वह शख्स कौन था और इतना बड़ा जोखिम उसने क्यों उठाया.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
यूजर्स लेने लगे मजे
वीडियो को shashikantdubey2016 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लगता है यमराज का चाची ससुर है. एक और यूजर ने लिखा...ये तो देसी पव्वे की ताकत है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इतनी अच्छी किस्मत लेकर कौन पैदा होता है भाई.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















