VIDEO: 'राम जैसा पार्टनर चाहिए या रावण जैसा?', लड़की का जवाब सुन हिल जाएगा दिमाग! देखें वीडियो
33 सेकंड के इस वीडियो में एक महिला लड़कियों से पूछ रही है कि आपको आपका लाइफ पार्टनर कैसा चाहिए, राम जी जैसे या रावण जैसा? इसपर लड़की कहती है कि रावण जैसा.

Viral Video: शादी से पहले अकसर लोगों ने सवाल पूछा जाता है कि उन्हें अपना लाइफ पार्टनर कैसा चाहिए. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला कुछ लड़कियों से उनके लाइफ पार्टनर को लेकर सवाल पूछ रही है. महिला लड़कियों से पूछती है कि आपको आपका लाइफ पार्टनर भगवान राम जैसा चाहिए या फिर रावण जैसा? इसपर उनमे से एक लड़की ने जो जवाब दे दिया, वह सुनकर लोग हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, कुछ लोग लड़की का तर्क सुनकर उसकी आलोचना भी कर रहे हैं.
33 सेकेंड के इस वीडियो में एक महिला लड़कियों से पूछ रही है कि आपको आपका लाइफ पार्टनर कैसा चाहिए, राम जी जैसे या रावण जैसा? इसपर लड़की कहती है कि रावण जैसा. इसके पीछे वह तर्क तर्क देती है कि क्योंकि रावण ने सीता जी को चाहा था. उसने बिना छुए सीता जी का अपहरण किया. आज जैसा कलयुग है इसमें देखा जाए तो अपनी पत्नी और समाज दोनों के प्रति पुरुषों को थोड़ा डोमिनेटिंग होना चाहिए. रावण ने सीता जी का भले अपहरण किया था लेकिन उनके साथ कोई गलत काम नहीं किया. सीता जी इतने समय तक उसके पास थीं फिर भी रावण ने कोई गलत व्यवहार नहीं किया. इसलिए मैं चाहूंगी कि इस कलयुग में मेरा पार्टनर रावण जैसा हो.
View this post on Instagram
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आदि पुरुष देखकर आने वाली कन्या', एक और यूजर ने लिखा, 'इसको रावण ही मिलना चाहिए.'
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















