गांधी को जिन्ना के सामने बताया था महान! पाकिस्तान में इस्लामिक स्कॉलर हुआ गिरफ्तार- ये है असली वजह, इंटरनेट पर बवाल
उनकी गिरफ्तारी पैगंबर मुहम्मद को लेकर की गई एक कथित टिप्पणी के बाद हुई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थी. इस बयान को लेकर कई धार्मिक समूह भड़क गए.

पाकिस्तान के झेलम के रहने वाले इस्लामिक स्कोलर इंजीनियर मोहम्मद अली मिर्जा को पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर कई धार्मिक बुजुर्गों और इस्लाम के आदेशों को आम करने वाले लोगों का अपमान करने का आरोप लगा है. आपको बता दें कि हाल ही में मोहम्मद अली मिर्जा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने जिन्ना से बेहतर नेता महात्मा गांधी को बताया था. हालांकि उनकी गिरफ्तारी पैगंबर मुहम्मद को लेकर की गई एक कथित टिप्पणी के बाद हुई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थी. इस बयान को लेकर कई धार्मिक समूह भड़क गए और उन्होंने सरकार से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
मोहम्मद अली मिर्जा पर आरोप
31 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर वाले यूट्यूबर अली मिर्जा को पाकिस्तान के निवारक निरोध कानून के तहत पकड़ा गया है. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें "लोक व्यवस्था बनाए रखने" (एमपीओ ऑर्डिनेंस) की धारा 3 के तहत 30 दिनों की हिरासत में लिया गया और बाद में जेल भेज दिया गया.धार्मिक संगठनों का आरोप है कि अली मिर्जा ने पैगंबर मुहम्मद के बारे में विवादित टिप्पणी की, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं. हालांकि, उनके समर्थकों का कहना है कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. मिर्जा ने कथित तौर पर किसी और समुदाय की भाषा को उद्धृत किया था, लेकिन उसे उनके अपने विचार की तरह वायरल कर दिया गया.
View this post on Instagram
तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया उनका बयान, बोले समर्थक
आपको बता दें कि अली मिर्जा पेशे से इंजीनियर रहे हैं और वीआरएस पर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वे एक धर्मगुरु और विचारक के तौर पर पहचाने जाते हैं. उनका यूट्यूब चैनल बेहद लोकप्रिय है, जहां वे धर्म और समाज पर बेबाक राय रखते हैं. उनकी यही बेबाकी कई बार उन्हें विवादों में ले आती है. पाकिस्तान जैसे कट्टर धार्मिक माहौल वाले देश में मिर्जा की सोच को कई लोग चुनौती मानते हैं. इसी वजह से वे लगातार कट्टरपंथियों के निशाने पर रहते हैं.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर जैसे ही मामला वायरल हुआ वैसे ही मिर्जा के समर्थक और विरोधी कमेंट बॉक्स में ही लड़ पड़े. एक यूजर ने लिखा...नबी के गुस्ताख को तो जेल जाना ही चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...इस शख्स के बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है और साजिश रची गई है. लेकिन अल्लाह मिर्जा साहब के साथ है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मोहम्मद अली मिर्जा ने अपनी बेबाकी की वजह से काफी दुश्मन बना लिए हैं.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई... आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























