Video: ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद नदी की तरह बहने लगा लाल रंग का लावा, ड्रोन से कैद किया वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों ज्वालामुखी विस्फोट का ड्रोन फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक ज्वालामुखी के अंदर विस्फोट होते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स के माथे पर पसीना आ गया है.

Volcano Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हमें कुछ हैरतअंगेज वीडियो देखने को मिलते हैं. जिन्हें देखने के बाद यूजर्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. भूकंप आना या फिर ज्वालामुखी का फटना एक प्राकृतिक घटना है. जिस दौरान बनाए गए वीडियो अक्सर यूजर्स को काफी रोमांचित करने के साथ ही उनका ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गई हैं.
दुनियाभर में कई एक्टिव ज्वालामुखी हैं, जिसमें अक्सर विस्फोट होने के कारण वातावरण में धुएं के गुबार के साथ ही कई जहरीली गैस भी मिल जाती है. फिलहाल कई ऐसे भी ज्वालामुखी हैं, जहां पर पर्यटक उसे देखने पहुंचते हैं. हाल ही में एक ज्वालामुखी के फटने का वीडियो सामने आया है. आमतौर पर ज्वालामुखी को फटते हुए बहुत ही कम लोगों ने देखा है. ऐसे में ज्वालामुखी के फटना का यह वीडियो तेजी से वायारल हो रहा है.
Drone footage of a volcanic eruption from above by Bjorn Steinbekk. pic.twitter.com/mQTzfu8doE
— Fascinating (@fasc1nate) March 24, 2023
ज्वालामुखी विस्फोट का ड्रोन फुटेज
सामने आई इस वीडियो को ड्रोन कैमरे से सीधे ज्वालामुखी के ऊपर से फिल्माया गया है. जिसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर @fasc1nate नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में हम ज्वालामुखी के अंदर हुए विस्फोट को देख सकते हैं. जिसके बाद जो धीरे धीरे आग की तरह लाल रंग में जलने लगता है और फिर उसके अंदर से काफी ज्यादा मात्रा में लावा बहने लगता है.
वीडियो को मिले 27 मिलियन व्यूज
वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही यह तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 27.7 मिलियन तकरीबन 2 करोड़ 77 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 26 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स इसे अपने दोस्तों संग शेयर भी कर रहे हैं. कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन कमेंट किए हैं. ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि उन्होंने आजतक ऐसा नजारा इससे पहले नहीं देखा है.
यह भी पढ़ेंः Video: सोशल मीडिया पर छाई 'बीटेक पानीपुरी वाली', बुलेट पर लगाती हैं स्टॉल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















