दिल्ली पुलिस की बेरुखी..स्ट्रीट कलाकार को गिटार बजाने से रोका, Video देख लोगों का फूटा गुस्सा
Viral Video: वीडियो में आप देखेंगे कि दिल्ली पुलिस ने एक स्ट्रीट म्यूजिशियन को कनॉट प्लेस में परफॉर्म करने से मना कर दिया. वीडियो देखकर यूजर्स पुलिस की इस हरकत से काफी नाराज दिख रहे हैं.

Trending Delhi Police Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें सड़कों पर कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाते कैप्चर किया जाता है. कभी किसी को बढ़िया पेंटिंग बनाते, तो कभी किसी को सुर में गाते तो कभी किसी कलाकार को मंत्रमुग्ध कर देने वाला म्यूजिक बजाते हुए देखा जाता है. सड़क पर आने-जाने वाले लोगों का ध्यान, ये कलाकार तेज़ी से अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं, साथ ही साथ ऑनलाइन यूजर्स भी ऐसे वीडियो की जमकर तारीफ करते हैं. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक स्ट्रीट म्यूजिशियन को दिल्ली का एक पुलिसकर्मी परफॉर्म करने से रोक रहा है.
वायरल हो रहा ये वीडियो ने दिल्ली के कनॉट प्लेस का है, जहां ये कलाकार गिटार बजाकर आने-जाने वाले लोगों का मनोरंजन करता हुआ नजर आता है, जबकि दिल्ली पुलिस के एक सिपाही ने उसे ऐसा करने से बड़ी ही बेरूखे ढंग से मना कर दिया. इस छोटी सी क्लिप में एक संगीतकार को गिटार बजाते हुए देखा जा सकता है तभी अचानक एक पुलिसकर्मी आया और उसका गिटार केस झटके से बंद कर दिया. फिर ये पुलिसकर्मी संगीतकार के पास गया और गिटार से उसका हाथ हटा दिया और बोला, "सुनाई नहीं दे रहा क्या, खड़े हो जाओ"
वीडियो देखिए:
Watched this clip on Instagram. @DelhiPolice this is not done. These artists make our delhi more aesthetical, musical. Shame !!! pic.twitter.com/FJhENQGkdV
— Rajesh Tailang (@rajeshtailang) January 4, 2023
वायरल हुआ वीडियो
देखा आपने कैसे दिल्ली पुलिस, गिटार बजा रहे इस स्ट्रीट कलाकार को परफॉर्मेंस देने से रोक देती है. इतना ही नहीं पुलिस के इस सिपाही को वहां जमा भीड़ से ये कहते हुए सुना जा सकता है कि यहां से जाएं. पुलिस के मना करने पर ये कलाकार हक्का बक्का सा रह जाता है और उसको समझ नहीं आता है कि उसकी गलती क्या है, जो उसे ऐसा बर्ताव किया जा रहा है.
कहते हैं कलाकार बड़ा हो या छोटा, उसकी कला की हमेशा इज्जाज करनी चाहिए, लेकिन दिल्ली पुलिस की इस हरकत ने ऑनलाइन यूजर्स का दिल चीर दिया है और सभी इस कार्रवाई से काफी नाराज भी दिख रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स ने इस पुलिसकर्मी की जमकर आलोचना की है.
ये भी पढ़ें:
दवा की दुकान पर ORS लेते-लेते आया हार्टअटैक, सिर्फ 2-3 मिनट में हो गई मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















