दिल्ली मेट्रो की केबल चोरी, यूजर्स बोले डीएमआरसी फ्यूचर के लिए सेफ नहीं
दिल्ली मेट्रो की केबल चोरी होने की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना के बाद यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सफर करने वालों को आज काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस लाइन पर चलने वाली वाली मेट्रो की स्पीड आज सुबह ना के बराबर रही. लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि लाखों लोगों को कम समय तक अपने गंतव्य तक पहुंचाने वाली मेट्रो की स्पीड में अचानक ब्रेक कैसे लग गए. आइए हम आपको बताते हैं...
दरअसल, आपको भी जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली में ब्लू लाइन मेट्रो पर केबल की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. ये घटना कीर्ति नगर-मोती नगर के बीच हुई है. जहां मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच की केबल ही चोरी हो गई.
डीएमआरसी ने की पोस्ट
डीएमआरसी ने इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है. डीएमआरसी ने पोस्ट में कहा है कि मोती नगर और कीर्ति नगर के मध्य केबल चोरी होने की वजह से ब्लू लाइन पर सेवाओं में देरी हो रही है, असुविधा के लिए खेद है.
Blue Line Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 5, 2024
The cable theft issue on the Blue Line between Moti Nagar and Kirti Nagar will be rectified only after the end of operational hours in the night.
Since the trains will operate on restricted speed on the affected section during the day, there would be some…
यूजर्स ने लिए मजे
मेट्रो की केबल चोरी होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने डीएमआरसी के मजे लिए. कई यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने इमोजी तो किसी ने कमेंट लिख मजे लिए. आइए जानते हैं यूजर्स ने क्या-क्या प्रतिक्रिया दीं.
Why & how this became possible..why to pay huge salaries to concerned DMRC staff & officials..why commuters have to face inconvenience all the time inspite of ‘sarkari bhikhari’.
— Rajesh (@rajshkhandelwal) December 5, 2024
यूजर्स की प्रतिक्रिया
एक यूजर ने पोस्ट किया कि ये कैसे संभव है. डीएमआरसी के स्टाफ और अधिकारियों को इतनी सैलरी क्यों दी जाती है क्यों ट्रैवलर्स को ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है. एक अन्य लिखा ऐसा मान लिया जाए कि डीएमआरसी फ्यूचर के लिए सेफ नहीं है. एक ने लिखा चोरों आखिर तार की चोरी कैसे कर ली. कुछ यूजर्स ने लिखा अब वे ऑफिस कैसे जाएंगे.
तो ऐसा मान लिया जाये DMRC Not safe in future travel
— PINTU KUMAR (@PINTU9643029525) December 5, 2024
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग
Source: IOCL























