दो भागती गाड़ियों के बीच से फिल्मी स्टाइल में निकाली कार, Video देख दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे
Viral Stunt Video: वायरल हो रहे इस हैरतंगेज वीडियो में आप देखेंगे कि दो कार सड़क पर भाग रही हैं और इसी बीच एक तीसरी तेज रफ्तार कार पीछे से आती है और बिलकुल फिल्मी स्टाइल से आगे निकल जाती है.

Trending Car Stunt Video: इंटरनेट पर हर दिन एक से बढ़कर एक स्टंट वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिनको देखकर यूजर्स का रोमांच काफी बढ़ जाता है. वहीं इनमें से कुछ स्टंट वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिनको देखकर आंखों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल ही जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें दो कारों के बीच से एक तीसरी कार को हैरतअंगेज तरीके से निकलते देखा गया है.
ट्विटर पर एक स्टंट वीडियो वायरल (Stunt Viral Video) हुआ है जिसने एक कार ड्राइवर, आगे जा रही कारों के बीच बची थोड़ी सी स्पेस से अपनी कार ऐसे निकलता है कि किसी को विश्वास भी नहीं होता है. इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी इस ड्राइवर की ड्राइविंग स्किल का लोहा मानने लगेगा. ये वीडियो अपने कंटेंट की वजह से तेज़ी से वायरल भी हो रहा है.
वीडियो देखिए:
Badass 💪 pic.twitter.com/JJGP06pHDG
— Vicious Videos (@ViciousVideos) November 20, 2022
वायरल हुआ स्टंट का वीडियो
वायरल हो रही महज आठ सेकंड की इस क्लिप ने लोगों को सोच में डाल दिया है, किसी को भी इस क्लिप पर भरोसा नहीं हो रहा है. वीडियो में आपने देखा कि हाईवे पर कई गाड़ियां तेज रफ्तार से दौड़ रही हैं और ये वीडियो सबसे पीछे चल रही एक कार से रिकॉर्ड किया जा रहा है. इस कार के थोड़ा आगे दो गाड़ियां साथ-साथ जाती दिखाई देती हैं. तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार आती है और ये कार न धीमे होती है और न ही दूसरा कट लेती है, बल्कि दोनों कारों के बीच, बची थोड़ी जगह से निकल जाती है. जैसा कि आपने देखा कि इस कार को चला रहा ड्राइवर कार को दाईं ओर के दोनों पहियों पर उठा देता है और तेज रफ्तार से आगे निकल जाता है.
इस वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने जहां ड्राइवर की जमकर तारीफ की है तो कई लोगों ने ऐसे स्टंट को बहुत खतरनाक भी बताया है. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो इस वीडियो की वास्तविकता पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा हैं और उसे एक एडिटेड वीडियो बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस

