Video: स्टेज पर जयमाला के दौरान दुल्हन ने की दूल्हे से मस्ती, लचीलापन देख यूजर्स रह गए दंग
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक दुल्हन को जयमाला के दौरान अपना शरीर पीछे की ओर 90 डिग्री तक झुकाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग है.

Bride Viral Video: इन दिनों शादियों का सीजन जोरों पर रहने के कारण सोशल मीडिया पर रोजाना नए-नए वीडियो देखने को मिल रहे हैं. जिनमें दूल्हे से लेकर दुल्हन की एंट्री और बारातियों का फनी डांस हर किसी का ध्यान खींच रहा है. वहीं दूसरी ओर अपनी शादी को खास बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन जयमाला को भी यादगार बनाना चाहते नजर आ रहे हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही जोड़ा जयमाला की स्टेज पर नजर आया जिसे देख ज्यादातर लोग अपनी हेल्थ के लेवल के बारे में सोचने लगे हैं. दरअसल वायरल हो रही एक वीडियो में स्टेज पर नजर आ रही दुल्हन अपने लचीले शरीर के कारण हर किसी का ध्यान खींच रही है. वीडियो में दुल्हन जयमाला के दौरान अपनी शरीर को पीछे की ओर झुकाती देखी जा रही है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
Ultimate Flexibility! pic.twitter.com/LwjO8gZ0yk
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 29, 2022
90 डिग्री तक झुकाया शरीर
अक्सर जयमाला के दौरान दुल्हन और दूल्हे पक्ष को मजाक करते और दूल्हा-दुल्हन को कंधे पर उठाकर वरमाला का कार्यक्रम आगे बढ़ाते देखा जाता है. ऐसे में वायरल हो रही वीडियो में जब दूल्हा वरमाला डालने के लिए आगे बढ़ता है तो दुल्हन खुद को पीछे की ओर झुकाती नजर आती है. जिससे एक वक्त वह खुद को पीछे की ओर 90 डिग्री के एंगल तक झुका लेती है.
यूजर्स रह गए दंग
दुल्हन की फिट बॉडी को देख ज्यादातर यूजर्स सकते में आ गए हैं. वहीं कुछ का कहना है कि दुल्हन पक्का कोई योगा टीचर है. वहीं कई यूजर्स ने इसे मैट्रिक्स दुल्हन का भी नाम दिया है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींचा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी दीपांशू काबरा ने शेयर किया है. जिसमें दुल्हन के शरीर के लचीलेपन को देख हर कोई दंग रह गया है.
यह भी पढ़ेंः Trending: पुलिस की पत्नी ने झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची को कराया स्तनपान,
Source: IOCL






















