Video: बंदरों के दो गुटों में हुई खूनी गैंगवार, मूड गर्म होने पर सरदार ने सिखाया सबक
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है, इसमें दो बंदरों के एक ग्रुप को देखा जा रहा है. जिनके बीच खूनी संघर्ष होते नजर आ रही है.

Monkey Fight Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर हाल ही के दिनों में जानवरों (Animal Video) के कई वीडियो तेजी से सामने आए हैं जिन्हें देख यूजर्स काफी प्रभावित हुए हैं. जंगलों या फिर इंसानी बस्तियों के आस-पास पाए जाने वाले जानवरों के रहन-सहन को समझने के लिए यूजर्स अक्सर ऐसे वीडियो को देखना पसंद करते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें बंदरों के दो गुटों को आपस में खूनी संघर्ष करते देखा जा रहा है. जानवरों के व्यवहार पर रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों के अनुसार बंदर गुटों में रहना पसंद करते हैं. इनके गुट में बंदरों को अलग-अलग वर्गों में रखा जाता है, जिनके कई अलग काम होते हैं. वहीं ग्रुप का मुखिया सबसे ताकतवर बंदर होता है. जो खतरे के हालात में दल की मदद के लिए सबसे आगे खड़ा मिलता है.
View this post on Instagram
वायरल हुई वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में भी हमें ऐसा ही देखने को मिल रहा है. वीडियो में बंदरों के दो गुटों के बीच खूनी गैंगवार होते देखा जा रहा है. जिसके कारण सड़क पर चल रहे लोग भी उनसे दूर खड़े नजर आ रहे हैं. इस दौरान दो गुटों के बंदर एक-दूसरे को ललकारते और आंखें दिखाते नजर आते हैं.
बंदरों के बीच खूनी संघर्ष
तभी उनके बीच से एक दल का लीडर सामने आता है और दूसरे ग्रुप के एक बड़े बंदर पर हमला कर उसे बूरी तरह से घायल कर देता है. लीडर की भारी भरकम शरीर को देख बाकी बंदर उस पर हमला करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं. वहीं ऐसा होने पर लीडर के हाथ लगे बंदर को बूरी तरह से मार खाते देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः Video: सर्फिंग बोर्ड से स्टंट करना शख्स को पड़ा भारी, गिरते ही निकल पड़ी दर्दभरी चीख
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















