Watch: ऊंची इमारत के शीशे साफ कर रहे वर्करों पर पक्षी ने किया हमला, वीडियो वायरल
Trending News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पक्षी को इमारत पर काम रहे कुछ वर्कर पर हमला करते देखा जा रहा है.

Trending News: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ अजीबोगरीब देखने को मिल ही जाता है, जो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में भी कामयाब होता है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो सभी को हैरत में डालते दिख रहा है. वीडियो में एक फालकन पक्षी को कुछ लोगों पर हमला करते देखा जा रहा है. हर कोई बड़ी हैरानी भरी नजरों से देख रहा है.
दरअसल खुद को या फिर अपने बच्चों को खतरे में देखते हुए कुछ पक्षी हमलावर बन जाते हैं, वहीं इस दौरान उन्हें अपने बचाव में लोगों पर हमला करते देखा जाता है. सोशल मीडिया पर हाल ही में ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पक्षी को दो लोगों पर हमला करते देखा जा रहा है, इस दौरान दोनों शख्स उससे बचते हुए इसे अपने कैमरे में फिल्मा लेते हैं.
View this post on Instagram
वायरल हो रही इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर युनिलॉड नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. एक बड़ी इमारत के शीशे की सफाई कर रहे दो वर्कर जमीन से काफी ऊंचाई पर एक पक्षी के हमले के कारण खुद को बचाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में पक्षी को लगातार दोनों पर हमला करते देखा जा रहा है. फिलहाल पक्षी हमला क्यों कर रहा था, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है.
पक्षी के इस तरह से हमला करने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर 4 लाख 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. 20 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन देते हुए कमेंट करते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि ज्यादा ऊंचाई पर हमेशा सुरक्षा उपकरणों के साथ ही काम करें.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: पार्क में लोगों के साथ खेलता नजर आया दिव्यांग डॉगी, दिल जीत लेगा वीडियो
Watch: पहली बार कुत्ते के बच्चों से मिलने पर एक्साइटेड दिखे बिल्ली के बच्चे, मस्ती करते आए नजर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























