'टिप टिप बरसा पानी' पर हसीना का धमाकेदार डांस वायरल, पानी में लगाई आग – आशिकों के दिलों पर चला खंजर- देखें वीडियो
हसीना "टिप टिप बरसा पानी" गाने पर ऐसा धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है कि लोगों की नजरें उस पर थम जाती हैं. अपने हाव-भाव और जबरदस्त मूव्स से इस डांसर ने सचमुच पानी में आग लगा दी है.

सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों के दिलों को छू जाते हैं और देखते ही देखते लाखों-करोड़ों व्यूज बटोर लेते हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक हसीना "टिप टिप बरसा पानी" गाने पर ऐसा धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है कि लोगों की नजरें उस पर थम जाती हैं. अपने हाव-भाव और जबरदस्त मूव्स से इस डांसर ने सचमुच पानी में आग लगा दी है. यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर आशिकों के दिलों पर खंजर चला रहा है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.
हसीना ने साड़ी पहन किया ऐसा डांस कि पानी में लगा दी आग
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला पारंपरिक परिधान में "टिप टिप बरसा पानी" गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है. शुरुआत में वह बेहद आकर्षक अंदाज में गाने की धुन पर थिरकती है और फिर जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता है, उसका जोश और भी बढ़ता जाता है. नीले ब्लाउज और नारंगी रंग की साड़ी में सजी यह हसीना अपने एक्सप्रेशन और डांस स्टेप्स से दर्शकों का दिल जीत लेती है. वीडियो में वह कभी अपनी साड़ी का पल्लू लहराती हुई नजर आती है तो कभी आंखों से इशारे कर लोगों को दीवाना बना देती है. खास बात यह है कि उसने अपनी प्रस्तुति में पारंपरिक अदाओं और मॉडर्न मूव्स का ऐसा कॉम्बिनेशन पेश किया है जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया.
पानी तो बरस नहीं रहा, और डांस हो रहा है "टिप टिप बरसा पानी" पर
— Viral (@sab_viral_hai) June 27, 2024
वैसे नृत्य शानदार है..... pic.twitter.com/02KFp6Zmgb
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल
दीवाने हो गए यूजर्स, जमकर कर रहे तारीफ
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और लगातार शेयर कर रहे हैं. लोग कमेंट कर कह रहे हैं कि इस हसीना ने "टिप टिप बरसा पानी" गाने पर सचमुच आग लगा दी है. वहीं कुछ यूजर्स ने इसे अब तक का सबसे हॉट और एनर्जेटिक डांस करार दिया है. वीडियो पर आई प्रतिक्रियाओं में कई लोगों ने लिखा कि डांसर ने अपने चेहरे के हाव-भाव से परफॉर्मेंस में चार चांद लगा दिए. कुछ ने तो यह तक कह दिया कि यह डांस देखकर उन्हें असली बॉलीवुड फिल्मों का मजा आ गया. वीडियो को @sab_viral_hai नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है.
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















