मेट्रो में गर्लफ्रेंड को किस कर रहा था शख्स, देसी आंटी ने जमकर लगा दी क्लास, देखें वीडियो
Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है, जिसमें मेट्रो में गलत हरकतें करते देख एक आंटी ने इस कथित कपल की ऐसी क्लास लगाई कि हर कोई इस आंटी की तारीफ करते नहीं थक रहा है.

दिल्ली मेट्रो के तो आपने कई सारे वीडियो देखे होंगे. पिछले कुछ सालों से दिल्ली मेट्रो रोमांस और कुश्ती के अखाड़े का अड्डा बनी हुई है. जहां आए दिन लोग कभी लात घूंसो में डील कर रहे हैं तो कई बार कपल को खुले में अश्लील हरकतें करते देखा जा सकता है. कई बार लोग इसका विरोध भी करते हैं, लेकिन फिलहाल इस सिलसिले का कोई ड्रॉ पॉइंट दिखता नजर नहीं आ रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है, जिसमें मेट्रो में गलत हरकतें करते देख एक आंटी ने इस कथित कपल की ऐसी क्लास लगाई कि हर कोई इस आंटी की तारीफ करते नहीं थक रहा है.
मेट्रो में रोमांस कर रहे कपल को आंटी ने लगाई लताड़
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक आंटी मेट्रो में एक प्रेमी जोड़े को बुरी तरह से लताड़ती दिखाई दे रही है. दावा है कि यह प्रेमी जोड़ा मेट्रो में खुलेआम एक दूसरे को गले लगते हुए किस रहा था. जिसके बाद लोगों को शर्म आ गई, लेकिन कपल के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. जब किसी की टोकने की हिम्मत नहीं हुई तो एक आंटी ने कपल की क्लास लगा डाली. महिला ने डांटते हुए कहा कि यहां पर छोटे छोटे बच्चे हैं, ये क्या तुम गंदी-गंदी हरकतें कर रहे हो. जिसके बाद लड़का आंटी को सफाई देने लगता है, लेकिन आंटी उसे डांट कर चुप करा देती है.
ये तो अश्लीलता है?
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) February 6, 2025
दिल्ली मेट्रो के अंदर एक प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को गले मिल मिल रहे थे आंटी ने किया विरोध !!
वीडियो सोशल मीडिया हुआ वायरल !! #ViralVideo #Trendingvideo #delhimetro #ShockingVideo pic.twitter.com/RHPqS9yrA0
एक फटकार पर चुप हो गया लड़का
वीडियो में जैसे ही आंटी जोड़े को डांटती है तुरंत लड़का कहता है कि मैं क्या कर रहा हूं, तो आंटी कहती है कि ये क्या हरकत है. लड़की को गले लगाकर कभी चूम रहे हो कभी क्या कर रहे हो. क्या यहां बुजुर्ग और छोटे बच्चे नहीं बैठे हैं. जिसके बाद लड़का चुप हो जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: व्हाइट ड्रेस में भोजपुरी गाने पर लड़की ने किया डांस, देख के पागल हो गए इंजीनियरिंग कॉलेज के लड़के
यूजर्स ने दे डाली नसीहत
वीडियो को @ManojSh28986262 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आज के कुछ युवा संस्कार विहीन हो चुके हैं. वेस्टर्न कल्चर का पूरा असर दिखने लगा है. एक और यूजर ने लिखा...अश्लीलता फैलना गलत है, वह भी सार्वजनिक स्थान पर. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस लड़के को जेल भेज देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: स्ट्रीट डॉग के बर्थडे पर शहर में लगे बैनर, जीप पर बिठाकर केक काटने का वीडियो मचा रहा गदर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















