किसने बनाया ये मुजस्सिमा? तीन फीट चौड़ी जमीन पर कारीगर ने किया कारनामा, खड़ा कर दिया तीन मंजिला मकान
Viral Video: वायरल वीडियो की शुरुआत गुलाबी रंग के मकान की तीसरी मंजिल के बाहरी दीवार से होती है. तब तक आपको ये समझ नहीं आएगा कि यह एक अजीब मुजस्सिमा हो सकता है.

Trending Video: आमतौर पर मकान बनाने के लिए कम से कम कुछ गज जमीन की जरूरत होती है, लेकिन एक कारीगर ने अपने हुनर से इस धारणा को गलत साबित कर दिया. महज तीन फीट चौड़ी जमीन पर तीन मंजिला मकान खड़ा कर सबको चौंका दिया है. तीन फीट चौड़ी जमीन पर तीन मंजिला मकान निश्चित रूप से एक अनोखा कारनामा है, लेकिन सुरक्षा और नियमों के लिहाज से इसकी समीक्षा को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स सवाल खड़े कर रहे हैं. इस मकान का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है, जिसे देखने के बाद आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.
3 फीट जगह पर बना डाला तीन मंजिला मकान
वायरल वीडियो की शुरुआत गुलाबी रंग के मकान की तीसरी मंजिल के बाहरी दीवार से होती है. तब तक आपको ये समझ नहीं आएगा कि यह एक अजीब मुजस्सिमा हो सकता है. हैरानी तब होती है जब कैमरा धीरे-धीरे नीचे आता है और पता लगता है कि यह मकान करीब तीन फीट चौड़ी जमीन पर बनाया गया है. मकान को बनाकर उसे एक अच्छी सी डिजाइन के साथ गुलाबी टच दिया गया है, जिसे देखने के बाद कोई यकीन नहीं कर पाएगा कि इस मकान की चौड़ाई एक टॉयलेट से भी कम है. वीडियो इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि कई लोगों का दावा है कि घर काफी बड़ा है, वीडियो में केवल बालकनी दिखाई गई है.
View this post on Instagram
क्या खतरे की घंटी है इस तरह के मकान
इस तरह के मकानों को देखने के बाद कोई भी यही सोचेगा कि कोई इतने छोटे मकान में कैसे रह सकता है. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक मकान की लंबाई ठीक ठाक है, जिसमें रहने लायक सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं. हाल ही में इस तरह के छोटे घरों का ट्रेंड दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में तेजी से बढ़ा है. जहां रहने के लिए जगह काफी महंगी है. हालांकि वायरल वीडियो किस शहर का है इसकी स्पष्ट जानकारी मौजूद नहीं है.
यह भी पढ़ें: व्हाइट ड्रेस में भोजपुरी गाने पर लड़की ने किया डांस, देख के पागल हो गए इंजीनियरिंग कॉलेज के लड़के
यूजर्स ने दावों को नकारा
वीडियो को smart_amroha नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 10.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. एक यूजर ने लिखा...ये घर कम और लिफ्ट ज्यादा लग रही है. एक और यूजर ने लिखा...ये बालकनी है, घर काफी बड़ा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये कारीगर भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: स्ट्रीट डॉग के बर्थडे पर शहर में लगे बैनर, जीप पर बिठाकर केक काटने का वीडियो मचा रहा गदर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















