Viral Video: पूरा हिरण ही निगल गया कोमोडो ड्रैगन, दिमाग घुमा देगा वीडियो का आखिरी सीन
Viral Video: खतरनाक कोमोडो ड्रैगन चुपके से हिरण के करीब पहुंचा और एक ही झटके में उसे दबोचकर निगल गया.

Viral Video: जंगल की दुनिया के बारे में कहा जाता है कि यहां जिसकी लाठी उसकी भैंस की कहावत चरितार्थ है. मतलब जिसके पास ताकत होती है वहीं जिंदा रहता है. यहां शिकारी भी खुद कब शिकार हो जाए कुछ पता नहीं चलता. कई बार ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जब शेर जैसा खतरनाक शिकारी भैंसों के झुंड में फंसकर मारा गया. मगर इन सबसे अलग जंगल में एक जीव ऐसा भी है जिसका शिकार करना लगभग नामुमकिन सा होता है. इस जीव का आकार इतना विशाल है कि बड़े-बड़े जानवर को जिंदा निगल जाता है.
हिरण को पूरा निगल गया कोमोडो ड्रैगन
अभी सोशल मीडिया की दुनिया में एक ऐसा ही वीडियो छाया है जब इस जीव ने हिरण जैसे जानवर को पलभर में पूरा निगल लिया. जी हां, उस जीव का नाम है...कोमोडो ड्रैगन. कहते हैं कि ये अपने शिकार को अजगर की तरह जिंदा निगल जाता है. सामने आया वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें शिकार की तलाश में यहां वहां भटक रहे कोमोडो ड्रैगन की नजर एकाएक हिरण पर पड़ी. कोमोडो ड्रैगन तेजी से हिरण की तरफ बढ़ा और एक झटके में उसका मुंह दबोच लिया.
वीडियो में देख सकते हैं कि हिरण का मुंह दबोचने के बाद दो-चार सेकंड में वो पूरा जानवर निगल गया. हैरानी की बात है कि हिरण को निगलने के बाद ड्रैगन अपनी गर्दन हवा में उठाकर तेजी से झटकता है और दोबारा सामान्य मुद्रा में आ गया. मानो जैसे अब दोबारा शिकार की तलाश में है. वीडियो में ये आखिरी दृश्य किसी का भी दिमाग घुमाकर रख देगा.
देखिए शिकारी ड्रैगन का वीडियो
View this post on Instagram
हिरण का शिकार करते हुए कोमोडो ड्रैगन का ये वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है. नेटिजन ने भी इसपर भरपूर प्रतिक्रियाएं दी हैं. इसे इंस्टाग्राम पर wildlifeanimall हैंडल से साझा किया गया है.
ये भी पढ़ें- Video: सांडों के बीच इतनी खतरनाक लड़ाई देखी है कहीं? सींग मारकर उड़ा दी बुलेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















