Video: गुस्सैल हाथी से हुआ जंगल सफारी का सामना, ड्राइवर को समझदारी ने बचाई जान
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में सामने आया एक वीडियो यूजर्स के पसीने छुटाते देखा जा रहा है. वीडियो में एक गुस्सैल हाथी जंगल सफारी पर आए पर्यटकों के वाहन पर हमला करते देखा जा रहा है.

Elephatnt Viral Video: दुनियाभर में लोगों को अपने बिजी लाइफ शेड्यूल से समय निकालकर वाइल्ड लाइफ (Wildlife) को एक्सप्लोर करते देखा जाता है. जो की अपनी जंगल सफारी (Jungle Safari) के दौरान कुछ हैरतअंगेज (Amazing Video) नजारों को कैमरे में कैद कर लेते हैं. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर धूम मचाते नजर आते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें एक विशालकाय हाथी को जंगल के अंदर आतंक मचाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर किसी के पसीने छूटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक विशालकाय हाथी जंगल के अंदर आ रही सफारी की गाड़ी को देख गुस्से से लाल हो जाता है. जिसे वह किसी तरह का खतरा समझ उस पर हमला कर उसे अपने इलाके से बाहर रहने की धमकी देते देखा जा सकता है.
The tourist at the end😂😂
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) October 31, 2022
Friends it’s not worth it. Leave the wild in their wilderness. pic.twitter.com/9yxaVrojee
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो में एक बड़ा हाथी जंगल में घुसे वाहन को दौड़ाते देखा जा रहा है. इस दौरान वाहन को चला रहा ड्राइवर समझदारी दिखाता है और हाथी को डराने के बजाए अपने वाहन को तेजी से पीछे की ओर ले जाता है.
कुछ दूर तक पीछा करने के बाद हाथी रुक जाता है और वहां से वह गाड़ी के रास्ते से हट जाता है. वहीं वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि हाथी ने वाहन में सवार पर्यटकों की हालत खराब कर दी थी. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 47 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: घर में घुसे सांप ने पक्षियों पर किया हमला
Source: IOCL





















