Video: हाथी को आया गुस्सा और फिर सड़क पर मचा दिया उत्पात... आप भी देखिए ये जोरदार वीडियो
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक गुस्सैल हाथी के हमले का वीडियो सामने आया है. जिसमें पहले तो लोगों को सड़क पर भागते देखा जा रहा है. फिर सामने आया गुस्सैल हाथी स्कूटी को रौंदते देखा जा रहा है.

Angry Elephant Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों वाइल्ड लाइफ और जानवरों से जुड़े कई वीडियो सामने आ रहे हैं. जिन्हें देख हर किसी को काफी हैरानी हो रही है. हाल ही में एक विशालकाल हाथी का वीडियो सामने आया था. जिसमें हाथी को जंगल के बीच से गुजर रहे वाहन के ऊपर लदे गन्ने को निकालते देखा गया. जिसे देख यूजर्स ने कहा कि हाथी ने वाहन चालक से जंगल से गुजरने का टोल टैक्स वसूला है.
फिलहाल अब एक गुस्सैल हाथी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे शहर के बीच सड़कों पर उत्पात मचाते देखा जा सकता है. हाथी शरीर में काफी भीमकाय होते हैं. जिनकी ताकत के आगे बड़े से बड़े वाहन मिट्टी के ढेले के समान होते हैं. ग्रामीण इलाकों और जंगल से सटे इलाकों में अक्सर आतंक मचाते हाथियों को देखा जाता है. ऐसे में वायरल हो रहे वीडियो में एक हाथी सड़क पर उत्पात मचाते देखा गया, जिससे डरकर लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं.
Another day in India pic.twitter.com/77kEN3xezU
— Fun Viral Vids 😊 (@Fun_Viral_Vids) March 9, 2023
सड़क पर उत्पात मचा रहा हाथी
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को ट्विटर पर @Fun_Viral_Vids नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लोग सड़क पर अचानक ही तेजी से इधर-उधर भागने लगते हैं. जिसके बाद हाथी सड़क किनारे स्कूटी को पार्क कर रहे एक शख्स पर हमला कर देता है और फिर स्कूटी को अपने पैर से रौंद कर तोड़ देता है.
यूजर्स के छूटे पसीने
वीडियो में हाथी के आगे निकल जाने के बाद कुछ लोगों को उसका पीछा करते हुए उसका वीडियो बनाते देखा जा रहा है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 1.4 मिलियन तकरीबन 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 18 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने हैरतभरे कमेंट करते दिख रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स इस तरह से हाथी को सड़क पर उत्पात मचाते देख उसे काफी खतरनाक बताया है.
यह भी पढ़ेंः Video: पहले हाथापाई करते रहे दो लोग, फिर युवक पर चला दी गोली...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















