7 साल की लड़की ने छोटे बच्चे को कुएं में फेंका, बोली- टीवी शो से सीखा... सामने आया खौफनाक Video
China Viral Video: वायरल हो रहा यह वीडियो चीन के युन्नान का बताया जा रहा है. जहां सात साल की लड़की ने एक छोटे बच्चे को गोद में उठाकर कुएं में फेंक दिया. यह वीडियो वहां लगे CCTV में कैद हो गया.

Viral Video: चीन से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो में सात साल की एक लड़की चार साल के बच्चे को कुएं में फेंकती नजर आ रही है. यह पूरा नजारा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो काफी डरावना है. कई बार बच्चों के खेलते-खेलते बोरवेल में गिरने की खबरें सामने आ चुकी है. कई बार ऐसे मामलों में बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है तो कुछ मामलों में उनकी मृत्यु भी हुई है. कई बार ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिसमें रेस्क्यू टीम को जबरदस्त मेहनत करनी पड़ी है. अक्सर ऐसी घटनाएं तब होती है जब बोरवेल का कोई काम चल रहा होता है और ढक्कन खुला छोड़ दिया जाता है.
बच्चे को कुएं में फेंकने का VIRAL VIDEO
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो चीन के युन्नान का बताया जा रहा है. वहां के एक गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि एक लड़की छोटे लड़के को ले जाती है और उसे लगभग 5 मीटर गहरे कुएं में फेंक देती है. वह लड़की उस लड़के को गोद में उठाकर कुएं में गिराती है, जिसके बाद वह लड़का कुएं के किनारे को पकड़ कर लटकने लगता है. इसके बाद लड़की ने उसकी उंगलियों को कुएं के किनारे छुड़ा दिया जिससे वह नीचे चला गया. अंदर से बच्चा मदद के लिए चिल्ला रहा होता है, लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ता है. वह लड़की थोड़ी देर तक कुएं के पास मंडराती हुई वहां से चली जाती है.
Little Girl Throws 4-Year-Old Boy Into A Well In China 😳
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) July 26, 2023
pic.twitter.com/dW4XBbnqaI
टीवी शो की नकल कर रही थी लड़की
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांव के अन्य लोगों ने उस बच्चे की पुकार सुनी और कुएं से बाहर निकाला. बताया गया कि उस बच्चे की उम्र 4 साल है और इस घटना में उसे कोई बड़ी चोटें नहीं आई. ये दोनों बच्चे पड़ोसी हैं और अक्सर साथ में खेलते थे. बच्चे को कुएं में फेंकने वाली लड़की ने बताया कि वह एक टीवी शो में देखी गई कहानी की नकल कर रही थी. इस वीडियो को अभी तक 13 मिलियन लोग देख चुके हैं. बता दें कि यह घटना मार्च 2023 की है. इस वीडियो को अब फिर से सोशल मीडिया पोस्ट किया गया है, जिस पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Udaipur: बुजुर्ग समोसे वाले की बात सुनकर बदल जाएगा काम करने का नजरिया, इंटनेट पर लागों ने किया सलाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















