By: ABP Live | Updated at : 12 Dec 2021 11:38 AM (IST)
Edited By: Kushmitar
बेटी की शादी में जश्म मनाते दिलीप जोशी
Jethalal Aka Dilip Joshi Daughter Wedding: टेलीविजन शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सबसे मजेदार किरदारों में से एक जेठालाल यानि के दिलीप जोशी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो है जेठालाल यानि के दिलीप जोशी की बेटी की शादी का. बेटी की शादी में दिलीप जोशी पूरी तरह से जश्न में डूबे दिखाई दे रहे हैं साथ ही साथ वो ढोल वाले के साथ जबरदस्त जुगलबंदी भी करते नजर आ रहे हैं.
11 दिसंबर को दिलीप जोशी की बेटी नियति जोशी की शादी हुई है और उन्होंने अपनी बेटी की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस शादी में इंडस्ट्री के बड़े सितारों को न्योता भेजा गया है.
वहीं हाल में जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां उन्हें अपनी बेटी की शादी के समारोह में ढोल वाले के साथ ताल से ताल मिलाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में दिलीप जोशी नीले रंग के कुर्ते में नजर आ रहे हैं. और ढोल की बीट पर धिना धिन धा... कर इंजॉय कर रहे हैं. वहीं उनके चाहने वाले भी वीडियो देख कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ओहो धिना धिन धा' वहीं दूसरे ने लिखा- 'मुबारक हो'
आपको बता दें कि दिलीप जोशी आज जाना पहचाना नाम बन चुका है. यूं तो दिलीप जोशी तीन दशकों से मनोरंजन जगत में हैं, लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाकर वो हर किसी के दिल में खास जगह बना चुके है. दिलीप जोशी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप जोशी एक एपिसोड के डेढ़ लाख रुपए चार्ज करते हैं.
दिलीप जोशी शो के लगभग हर एपिसोड में ही नजर आते हैं. इस लिहाज से उनकी महीने की इनकम ही लाखों में हो जाती है. जेठालाल यानि दिलीप जोशी लग्जुरियस लाइफ जीते हैं. उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास Audi Q-7 और इनोवा जैसी शानदार कार हैं.
पोरबंदर गुजरात में जन्मे दिलीप जोशी अब मुंबई में रहते हैं जहां उनका आलीशान घर है. जिसमें वो भरे पूरे परिवार के साथ जिंदगी जीते हैं. कुल मिलाकर दिलीप जोशी के पास अच्छी खासी चल अचल संपत्ति है. इनकी नेट वर्थ 2021 की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी इस साल की नेट वर्थ 43 करोड़ रुपए है.
ये भी पढ़ें:
अमिताभ बच्चन की पड़ोसन हुई वायरल, फैंस से मिल रहे थे बिग बी, लूट ली हाथ जोड़कर लाइमलाइट
मलयालम एक्टर कन्नन पट्टाम्बी का निधन, 62 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, मोहनलाल संग कई फिल्मों में आए नजर
दीपिका पादुकोण ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ किया लॉन्च, नए टैलेंट को मिलेगा बड़ा मौका
'ये हमारे घर का पर्सनल मामला है', धर्मेंद्र की अलग-अलग प्रेयर मीट पर बोलीं हेमा मालिनी, सनी-बॉबी संग अनबन के रूमर्स पर भी तोड़ी चुप्पी
'ये रिश्ता' में फिर से आएगा लीप, मायरा बन ये हसीना मारेगी एंट्री, खत्म होगी अरमान-अभिरा की कहानी
Delhi Assembly Session: AAP का हंगामा, स्पीकर ने विधायकों को किया बाहर, फिर विपक्ष ने किया वॉकआउट
ट्रंप के सिर चढ़ा सत्ता का नशा, वेनेजुएला के बाद अब इन दो देशों को दी युद्ध की धमकी
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अबतक कितने छक्के लगाए हैं, नंबर जानकर यकीन करना मुश्किल
Sugar Side Effects: ना तला-भुना और न ही प्रोसेस्ड... आपके ब्रेन के लिए ये है सबसे खराब चीज, 99% लोग रोज खाते हैं इसे