एक्सप्लोरर
अभिनेत्री प्रियंका कलंत्री ने कराई मैटरनिटी की फोटो शूट, देखें खूबसूरत तस्वीरें
1/7

अपनी प्रोफेशनल लाइफ में वीकास ने बॉलीवुड की फ़िल्मों जैसे 'नई पड़ोसन' और 'नक़ाब' में एक्टिंग किया. अभिनेता ने अपनी जिंदगी में अपने प्यार टीवी अभिनेत्री प्रियंका चिब्बर 25 फरवरी 2012 को अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई. (फोटो: instagram/priyankavikaaskalantri)
2/7

यह विकास और प्रियंका का पहला बच्चा है और वे पेरेंट्सहुट में कदम रखने के लिए बहुत उत्साहित हैं. प्रियंका अपने टीवी शो 'रंग बदली ओढ़नी' के लिए जानी जाती हैं, जबकि विकास एक लोकप्रिय अभिनेता हैं, जो कई फिल्मों में दिखाई दिए हैं. लेकिन अब अभिनेता अपनी एंटरटेन्मेंट कंपनी में अपने पिता के साथ काम करने में व्यस्त हैं. (फोटो: instagram/priyankavikaaskalantri)
Published at : 13 Jul 2019 08:08 AM (IST)
Tags :
Priyanka KalantriView More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















