'बिग बॉस' सीजन 13 को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में जहां सभी कंटेस्टेंट काफी अच्छा खेल रहे हैं और अभी तक बॉन्डिंग और लड़ाई का तड़का देखने को मिल चुका है. वहीं पारस और शहनाज की करीबियों से भी सभी वाकिफ हैं.
ऐसे में रविवार को टेलीकास्ट हुए वीकेंड का वार एपिसोड में पारस और शहनाज की ऐसी करीबियां देखने को मिली जिससे शायद शो के फैंस अंजान हों. और ये खुलासा किया है शो में बतौर गेस्ट अपीयरेंस में दिखाई दीं एक्स कंटेस्टेंट हिना खान ने.
स्पेशल अपीयरेंस में पहुंचीं हिना ने सलमान से शो की कुछ अनकट वीडियोज की डिमांड की थी. जिसे दबंग खान ने पूरा किया. इनमें से एक बेहद खास अनकट वीडियो को हिना ने वीकेंड का वार शो में दिखाया.
इतना ही नहीं पारस और शहनाज ने अपने हाथों को कुशन से ढंका भी हुआ था ताकि कोई और देख ना पाए.
दोनों बेहद रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे के करीब लेटे हुए थे और दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाना हुआ था.
पारस और शहनाज की इन तस्वीरों से साफ है कि बिग बॉस में अब रोमांस का तड़का भी लग चुका है.
इस वीडियो में पारस और शहनाज की करीबियां देखने को मिल रही हैं. तस्वीरो में आप देख सकते हैं कि पारस और हिना एक दूसरा का हाथ थामें रोमांस करते दिखाई दिए.
पारस और शहनाज की करीबियों से तो सभी वाकिफ थे लेकिन पहली बार दोनों इल कदर रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए हैं.
पति संग थाइलैंड गईं सारा खान, हनीमून पर रोमांटिक हुए कृष पाठक, शेयर की फोटोज
17 की उम्र में इस हसीना को हुआ प्यार, बॉयफ्रेंड ने किया कई बार चीट, फिर उसी के संग की शादी और हुआ दर्दनाक अंत
खूबसूरत दिखने के लिए जैस्मिन भसीन अपनाती हैं ये घरेलू नुस्खा, एक्ट्रेस का ये फेस पैक देता है इंस्टेंट ग्लो!
क्यूटनेस में करीना के जेह को भी मात देता है भारती सिंह का गोला, नहीं होता विश्वास तो देख लें फोटोज
कपिल शर्मा की फैमिली के साथ 10 तस्वीरें, बेटी अनायरा पर छिड़कते हैं जान
बिहार कैबिनेट के नए विभागों का हुआ बंटवारा, CM नीतीश कुमार के पास सिविल विमानन की जिम्मेदारी
‘अंधाधुन’ से ‘जाने जान’ तक, बॉलीवुड की सबसे शॉकिंग एंडिंग्स वाली फिल्में, ओटीटी पर देखें यहां
महाराष्ट्र के बीड में डीजल टैंकर से टकराई गाड़ी, हादसे के बाद हाइवे पर दिखा धुएं का गुबार
Watch: शाहरुख खान ने बेटे संग लियोनेल मेस्सी से की खास मुलाकात, हजारों खर्च कर एक झलक नहीं देख पाए फैंस