एक्सप्लोरर
Bigg Boss 11: लग्जरी बजट टास्क के बाद ढिंचैक पूजा को मिली ये सजा
1/5

इस टास्क के खत्म होने के बाद हिना खान की कैप्टनसी पर भी घरवालों ने सवाल खड़े कर दिए हैं. घरवालों के आरोप से हिना खान का रो-रो के बुरा हाल हो गया है.
2/5

ढिंचैक पूजा के घर में जाने के बाद रेड टीम के सदस्यों की संख्या ब्लू टीम से कम हो गई और वह यह टास्क हार गई. हिना खान ने आरोप लगाया है कि ढिंचैक पूजा की वजह से हम लोग टास्क हार गए हैं. वहीं घर के अंदर जाने के बाद ढिंचैक पूजा ने रोते हुए शिल्पा शिंदे से कहा, ''कल रात से ही मेरी तबीयत खराब हो रही थी. मैंने कहा भी था कि मुझे घर में जाने दिया जाए. लेकिन अब ये लोग मुझपर ऐसे ताने मार रहे हैं.''
3/5

वहीं अर्शी खान ने मजहबीं से गॉर्डन एरिया में बात करते हुए कहा था कि चलो हम दोनों घर के अंदर चले जाते हैं. इस टास्क के दौरान अर्शी ने रेड टीम को परेशान करने के लिए कोई योगदान नहीं दिया.
4/5

रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में चौथे हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क पूरा हो चुका है. इस हफ्ते बाजी ब्लू टीम के हाथ लगी है. हमेशा की तरह इस बार भी टास्क में खराब परफॉर्म करने वाले सदस्यों को बाकी लोग मिलकर काल कोठरी में भेजने की सजा देंगे.
5/5

आज के एपिसोड में घरवाले अर्शी खान और ढिंचैक पूजा को काल कोठरी में भेजने के लिए चुन रहे हैं. लग्जरी बजट टास्क के दौरान ढिंचैक पूजा ने अपनी तबीयत खराब होने की बात कहकर घर के अंदर एंट्री ली थी, वहीं अर्शी बिना किसी वजह के ही टास्क को अधूरा छोड़कर घर में चली गई थीं.
Published at : 26 Oct 2017 12:44 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















