Google I/O 2023 Highlights: लॉन्च हुए गूगल के ये प्रोडक्ट्स, जानिए सभी के फीचर्स और कीमत
Google I/O 2023 Highlights : गूगल का साल का सबसे बड़ा इवेंट 10 मई को हुआ. यह इवेंट गूगल 2008 से हर साल आयोजित कर रहा है.

Background
Google I/O 2023 : आज रात (10 मई 2023) गूगल का एनुअल डेवलपर्स इवेंट Google I/O 2023 आयोजित होने वाला है. इस साल का Google I/O बहुत खास है, क्योंकि कंपनी अपने पहले पिक्सेल टैबलेट के साथ अपना पहला फोल्डिंग स्मार्टफोन शोकेस कर सकती है. आज होने वाले इवेंट में आप Pixel 7a का आधिकारिक लॉन्च भी देखेंगे. यह इवेंट कैलिफोर्नियां में होने वाला है, लेकिन आप इस इवेंट को लाइव भी देख सकते हैं. गूगल अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से इवेंट को लाइव स्ट्रीम करने वाला है. इसके साथ ही, हम भी इवेंट से जुड़ी हर जानकारी आप तक पहुंचाते रहेंगे. इवेंट से जुड़ी हर जरूरी जानकारी जानने के लिए पढ़िए एबीपी लाइव को...
Google I/O 2023 में ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं लॉन्च
एंड्रॉइड 14
उम्मीद है कि Google आज अपने एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च करेगा. कंपनी Android 14 का डेवलपर प्रीव्यू पहले ही रोल आउट कर चुकी है, जबकि आधिकारिक रोलआउट इस साल के अंत में अक्टूबर तक शुरू हो सकता है.
गूगल पिक्सेल फोल्ड
Google अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन, पिक्सेल फोल्ड को I/O 2023 इवेंट में डेब्यू कर सकती है. हालांकि, पिक्सेल फोल्ड के कोई फीचर्स अभी सामने नहीं आए हैं. इस स्मार्टफोन के 7.6 इंच की प्राइमरी स्क्रीन और 5.8 इंच की कवर स्क्रीन के साथ आने की उम्मीद है.
पिक्सल 7a
Pixel 7a को लेटेस्ट Google Tensor G2 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है. स्मार्टफोन के 64MP प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ आने की उम्मीद है. यह 90Hz रिफ्रेश रेट और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आ सकता है.
AI लॉन्च
गूगल आज अपने इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी बात कर सकता है. बता दें कि सर्च दिग्गज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पेस में माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI के AI से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है. CNBC के अनुसार, Google I/O 2023 इवेंट में अपने लेटेस्ट और सबसे एडवांस लार्ज लैंग्वेज मॉडल Palm2 को लॉन्च कर सकता है.
इवेंट खत्म!
गूगल डेवलपर्स इवेंट में AI टूल Bard और पिक्सल स्मार्टफोन छाया रहा. करीब 2 घंटे से भी ज्यादा देर तक चले इस इवेंट को कंपनी के सीईओ सुन्दर पिचाई ने अपने आखिरी शब्दों से समाप्त किया. हमारी वेबसाइट पर लॉन्च हुए तमाम प्रोडक्ट्स के बारे में पढ़ सकते हैं.
Google Pixel Fold: लॉन्च हुआ गूगल का पहला फोल्डेबल फोन, स्पेक्स और कीमत जानिए
Google Pixel टैब हुआ लॉन्च, मिलेगी 10.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 8MP का कैमरा
Google Pixel 7A: ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, भारत में कल देगा दस्तक, इतनी है कीमत
Google Pixel Fold की कीमत
इसकी कीमत 1799 डॉलर यानि 1,47,405 रुपये है. स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी अभी सामने नहीं है.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























